Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowजूनियर इंजीनियर ने परिवार समेत खाया जहर, पति-पत्नी और बेटी तीनों की...

जूनियर इंजीनियर ने परिवार समेत खाया जहर, पति-पत्नी और बेटी तीनों की मौत

राजधानी लखनऊ में जानकीपुरम इलाके में एक जूनियर इंजीनियर ने परिवार के साथ जहर खा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस परिवार को ट्रामा लेकर पहुंची तब तक बाप और बेटी की मौत हो चुकी थी। जेई की पत्नी का इलाज शुरू हुआ कुछ पल में उसने भी दम तोड़ दिया।

सुसाइड की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है न ही मौके से कोई सुसाइड नोट मौके से बरामद हुआ है। परिवार में जेई का एक है जो इसलिए खेलने के लिए इंदौर गया हुआ है।

पुलिस के मुताबिक जानकीपुरम में नलकूप विभाग में तैनात जेई शैलेंद्र कुमार (45) ने पत्नी गीता (40) और बेटी प्राची (17) और बेटे शैलेंद्र कुमार(16) के साथ रहते हैं। सूचना मिली कि जेई ने परिवार के साथ जहर खा लिया है। फोर्स मौके पर पहुंच गई। पति-पत्नी और बेटी ने जहर खाया था। टीम तुरंत ट्रामा लेकर पहुंची जहां तीनों की मौत हो गई। अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शैलेंद्र कुमार का 16 वर्षीय बेटा फर्स्ट ईयर का छात्र है। सेंट्रल अकेडमी सेक्टर 3 जानकीपुरम में पढ़ता था। स्कूल की तरफ से वह इंदौर क्रिकेट खेलने गया है। पूलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घर पर फॉरेंसिक की टीम भी पहुंच गई है। घर की तलाशी ली जा रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments