Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowजूना आह्वान अग्नि अखाड़े ने नगर प्रवेश व पेशवाई की तिथिया की...

जूना आह्वान अग्नि अखाड़े ने नगर प्रवेश व पेशवाई की तिथिया की घोषित

हरिद्वार 10 जनवरी  (कुल भूषण), कुम्भ मेला 2021 के लिए जूना अखाड़ा आव्हान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के साथ विचार विमर्श कर नगर प्रवेश भूमि पूजन धर्मध्वजा तथा पेशवाई की तिथिया घोषित कर दी है।  आव्हान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यागिरि अग्नि अखाड़े के कुम्भ मेला प्रभारी श्रीमहंत साधनानंद ब्रहमचारी जूना अखाड़े की निर्माण मंत्री श्रीमहंत शैलजा गिरि थानापति नीलकंठ गिरि आदि ने विद्वान पण्डितों की उपस्थिति में श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से मुहूर्त निकालने के लिए मंथन कर तिथियों की घोषणा की ।

श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने तिथियों की घोषणा करते हुए कहा जूना अखाड़ा  आव्हान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा तीनों एक साथ शाही स्नान करते है। तथा इन तीनों की धर्मध्वजा व छावनी जूना अखाड़े के परिसर में ही स्थापित होती है। 25जनवरी 2021 को जूना अखाड़े की अगुवाई में आव्हान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा नजीबावाद हरिद्वार मार्ग से नगर प्रवेश करेगी नगर में प्रवेश करने से पूर्व कागड़ी ग्राम में श्रीप्रेमगिरि आश्रम मे  समस्त देवताओं मा गंगा मा चण्डी देवी सिद् कालीपीठ  गौरीशंकर महादेव मायादेवी दक्षमहादेव की पूजा अर्चना करेगी  तथा कुम्भ मेले की निर्विध्न सकुशल सम्पन्न होने की कामना के साथ जुलूस के साथ रमता पंचों के नेतृत्व में नगर प्रवेश करेगा।

उन्होने बताया 16फरवरी 2021 भूमि पूजन किया जायेगा तथा उसके पश्चात तीनों अखाड़े अपनी अपनी धर्म ध्वजा स्थापित करेंगे। 27फरवरी को  पांडेवाला ज्वालापुर से जूना अखाड़े तक अग्नि अखाड़े की पेशवाई जूना अखाड़े पहुचकर अपनी अपनी छावनियों में प्रवेश करेगा। आव्हान अखाड़ा 01मार्च 2021 पेशवाई निकालेगा। आव्हान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरि महाराज ने बताया उनके अखाड़े की पेशवाई जुलूस भी पांडेवाला ज्वालापुर से प्रारम्भ होगा और जूना अखाड़ा मायादेवी पहुचेगा।

उन्होने बताया शाही स्नान तीनों अखाड़े एक साथ ही करेगे।  श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया प्राचीन परम्परानुसार शाही स्नान तीनो अखाड़े मिलकर एक ही समय में करते है।मेला प्रशासन द्वारा अखाड़ो के लिए समय सीमा निश्चित की जाती है उसी समय सीमा में अखाड़ो को स्नान कर अपनी छावनी में वापिस लौटना होता है। परम्परा के अनुसार जूना अखाड़ा सबसे आगे रहता है उसके पीछे आव्हान अखाड़ा तथा उसके पीछे अग्नि अखाड़ा स्नान करता है। इस बार पहली बार इन अखाड़ो के अतिरिक्त किन्नर अखाड़ा तथा दण्डी स्वामी भी जूना अखाड़े के साथ शाही स्नान करेगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments