Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandप्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मन्दिर प्रांगण में सीसी (खड़ंजा) बिछवाने के कार्य...

प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मन्दिर प्रांगण में सीसी (खड़ंजा) बिछवाने के कार्य का हुआ विधिवत् शुभारंभ

देहरादून, रायवाला स्थित सिद्धपीठ में समामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो के साथ साथ आध्यात्मिक क्षेत्र में भी सेवा भाव भी समय समय पर किया जाता है, लेकिन कई समय से सिद्धपीठ के सदस्यों की मांग को पूरा किया जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कलां कु. दिव्या बेलवाल ने, आज रायवाला के इस प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मन्दिर प्रांगण में सीसी (खड़ंजा) बिछवाने के कार्य का विधिवत् शुभारंभ जिप सदस्य दिव्या बेलवाल किया गया ।

माँ होशियारी माता मन्दिर ट्रस्ट प्रतीतनगर, रायवाला के प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने बताया कि जिला पंचायत निधि से 4 लाख की धनराशी स्वीकृत की गई है । जिससे मन्दिर प्रांगण को पूरा सी सी किया जायेगा । विरेन्द्र नौटियाल एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद कुकरेती ने इस कार्य को करवाने के लिए कु. दिव्या बेलवाल जी का साधुवाद व्यक्त किया ।

इस दौरान श्रीमती चंद्रकांता बेलवाल जिला अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी , बबीता रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुनीता नेगी पंचायत सदस्य, रवि कुकरेती, अनिल डबराल, बंशीधर चमोली, विरेन्द्र चौधरी, धनवान रावत, आशीष प्रसाद, उर्मिला नौटियाल, सतीश रावत, रतन लाल बहुगुणा, सुभाष भट्ट, ऋषी राम, बीना, शाकुन्तला, राजू, प्रेम सिंह, कल्याण सिंह, ओम प्रकाश, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments