Saturday, January 11, 2025
HomeNationalONGC के प्रमुख के लिए दावेदारी : आईएएस अधिकारी अविनाश जोशी और...

ONGC के प्रमुख के लिए दावेदारी : आईएएस अधिकारी अविनाश जोशी और नीरज वर्मा, ओमप्रकाश सिंह सहित 10 उम्मीदवार दौड़ में शामिल

नई दिल्ली (पीटीआई) देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति के लिए वरिष्ठ नौकरशाह अविनाश जोशी और नीरज वर्मा सहित 10 उम्मीदवार होड़ में है। पब्लिक एंटरप्राइज सेलेक्शन बोर्ड (PESB) द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में से एक के मुताबिक मेंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) की डायरेक्टर (फाइनेंस) पोमिला जसपाल और ओएनजीसी के डायरेक्टर (टेक्नोलॉजी एंड फील्ड सर्विसेज) ओमप्रकाश सिंह भी इस पद के लिए प्रमुख उम्मीदवारों में शुमार हैं।
दोनों नौकरशाह 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। दोनों असम-मेघालय कैडर के अधिकारी हैं।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक दोनों नौकरशाह असम सरकार में प्रधान सचिव रैंक के अधिकारी हैं।

अविनाश जोशी की आयु 53 वर्ष है और वह गुजरात के रहने वाले हैं। वहीं, वर्मा अगले महीने 52 साल के हो जाएंगे। वह बिहार के रहने वाले हैं।

ओएनजीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्ट्स संदीप गुप्ता, पंकज कुमार और ओंकार नाथ ज्ञानी, ओएनजीसी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल आनंद गुप्ता, सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर (फाइनेंस) अजय अग्रवार और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर (फाइनेंस) मनोज कुमार दूबे भी ओएनजीसी के प्रमुख पद के दावेदारों में शामिल हैं।

इससे पहले शशि शंकर ओएनजीसी के प्रमुख थे। वह इस साल मार्च में 60 साल की आयु में अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए।

शंकर के सेवानिवृत्त होने के बाद सुभाष कुमार को चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। वह ओएनजीसी बोर्ड के सबसे वरिष्ठ डायरेक्टर हैं। कुमार दिसंबर, 2021 में अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे। ओएनजीसी बोर्ड में डायरेक्टर (मानव संसाधन) अकला मित्तल और डायरेक्टर (एक्स्पलोरेशन) राजेश कुमार श्रीवास्तव अगले साल अपने पदों से रिटायर हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments