Tuesday, November 26, 2024
HomeNational84 दिनों के लिए Jio का सबसे सस्ता प्लान, 329 से शुरू,...

84 दिनों के लिए Jio का सबसे सस्ता प्लान, 329 से शुरू, प्रतिदिन 2GB तक डेटा-कॉलिंग

Reliance Jio सबसे सस्ता (Cheapest) प्लान (Plan) पेश करता है। कंपनी अपने ग्राहकों को अलग-अलग कीमतों के साथ कई प्लान (Plan) ऑफर (Offer) कर रही है। आज हम आपको Jio के 84 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आने वाले तीन सस्ते (Cheap Jio Plans) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी कीमत 329 रुपये से शुरू होती है। लिस्ट में दिखाया गया तीसरा प्लान (Plan) प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) और फ्री कॉलिंग (Calling) प्रदान करता है। आइए जानते है कि आखिर इन तीनों ही रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) में आपको क्या ऑफर (Offer) किया जा रहा है।

जियो (RELIANCE JIO) 329 रुपये वाला प्लान (PLAN)Reliance Jio के 329 रुपये वाले प्लान (Plan) में आपको 84 दिनों के लिए डेटा (Data) और कॉलिंग (Calling) की सुविधा मिलती है। यह कुल 6GB डेटा (Data) प्रदान करता है, जिसका उपयोग किसी भी समय वैलिडिटी (validity) के भीतर किया जा सकता है। इस प्लान (Plan) में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unliimited) कॉलिंग (Calling) और 1000 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। साथ ही JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud ऐप्स (Apps) का मुफ्त (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी मिलता है।

जियो (RELIANCE JIO) 555 रुपये वाला प्लान (PLAN)इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 84 दिनों की है। इसके साथ सभी नेटवर्क पर प्रतिदिन 1.5GB डेटा (Data) के साथ अनलिमिटेड (Unliimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा दी जाती है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको रोजाना 100 एसएमएस (SMS) मिलेंगे। यह प्लान (Plan) सभी जियो (Reliance Jio) ऐप्स (Apps) के लिए JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी प्रदान करता है।

जियो (Reliance Jio) के 599 रुपये के प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 84 दिनों की है, लेकिन यह हर दिन 2GB डेटा (Data) के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unliimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा देता है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको रोजाना 100 एसएमएस (SMS) मिलेंगे। इस प्लान (Plan) के जरिए सभी जियो (Reliance Jio) ऐप्स (Apps) JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments