Wednesday, January 22, 2025
HomeNationalJio ने लॉन्च किए 3GB डेली डेटा प्लान, Airtel और Vodafone के...

Jio ने लॉन्च किए 3GB डेली डेटा प्लान, Airtel और Vodafone के इन प्लान को मिलेगी टक्कर

अगर आप वर्क फ्रोम होम कर रहे हैं और आपको डेली ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है तो जियो ने ऐसे कई शानदार प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें आपको डेली 3 GB डेटा मिलेगा. कंपनी की ओर से 3,499 रुपये वाला प्लान ऑफर किया गया है जिसमें आपको 365 दिन की वैलिडिटी, डेली 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा अगर आप एक महीने का रिचार्ज कराना चाहते हैं तो आपके लिए जियो का 401 रुपए का शानदार प्लान है. हालांकि जियो के इन प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल और जियो के भी 3 जीबी डेली डेटा वाले शानदार प्लान मौजूद हैं. जानते हैं आपके लिए बेस्ट प्लान कौन सा होगा.

 

Jio का 401 रुपये वाला 3GB प्लान- जियो के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. प्लान में आपको रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को 6 जीबी डेली अतिरिक्त डेटा मिलेगा. यानी यूजर्स को इस प्लान में टोटल 90 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है. इसके अलावा Disney+Hotstar VIP , Jia Tv, My Jio Cinema, Jio News और Jio Security Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

 

Vodafone Idea का 405 वाला 3GB प्लान- जियो के इस प्लान को टक्कर देने के लिए मार्केट में वोडाफोन का शानदार 405 वाला प्लान मौजूद है. इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिल रहा है साथ ही आपको 6GB डेली एडिशनल डेटा भी ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. प्लान में Disney+ Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.

 

Airtel का 398 का प्लान- अगर आप 3GB डेटा वाला एयरटेल का प्लान खरीदना चाह रहे हैं तो आपको 398 में ये प्लान मिल जाएगा. इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिल रहा है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. आपको इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिल रही है. इस प्लान में Airtel Xstream Premium ,Wink Music और Shaw Academy का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments