Sunday, January 12, 2025
HomeNationalJio लाई नया प्लान, 365 दिनों तक रोज मिलेगा 2.5 जीबी डेटा,...

Jio लाई नया प्लान, 365 दिनों तक रोज मिलेगा 2.5 जीबी डेटा, जानिए बाकी फायदे

नई दिल्ली, । रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। ये अपने ग्राहकों के लिए नये नये प्लान लाती रहती है। कंपनी ग्राहकों की जरूरत का ख्याल रखते हुए नये प्लान लाती है। जैसे कि इसने अब एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी के नये प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान में आपको रोजाना 2.5 जीबी डेटा मिलेगा। आगे जानिए इस प्लान की बाकी डिटेल। 2999 रु का है प्लान
जियो ने रोजाना 2.5 जीबी डेली डेटा वाला एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह कंपनी का पहला और इस समय अकेला ऐसा प्रीपेड प्लान है, जिसमें ग्राहकों को डेली 2.5 जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की कीमत 2999 रुपये होगी और यह 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। देखा जाए तो आपको 365 दिनों में कुल 912.5 जीबी डेटा मिलेगा। ये हैं बाकी फायदे रिलायंस जियो के 2999 रु वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। जियो वेबसाइट (https://www.jio.com/en-in/4g-plans) के अनुसार रिलायंस जियो के 2999 रु वाले प्लान में डेली 2.5 जीबी डेटा के बाद भी 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा। आपको जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। इनमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड शामिल हैं।
20 फीसदी कैशबैक रिलायंस जियो के 2999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को 20 फीसदी जियोमार्ट महा कैशबैक ऑफर के तहत लिस्ट किया गया है। इसका मतलब यह है कि ग्राहकों को उनके जियोमार्ट वॉलेट पर 20 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा। इस कैशबैक का उपयोग वे भविष्य में रिचार्ज के साथ-साथ जियोमार्ट या रिलायंस स्टोर से खरीदारी के लिए कर सकते हैं।
3119 रु वाला प्लान यदि आप 29999 रु से 120 रुपये अधिक का भुगतान करें तो आपको जियो का एक और 365-दिन वाला प्रीपेड प्लान मिल सकता है। वो प्लान एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल प्लान के मुफ्त एक्सेस के साथ आएगा। जियो के 3119 रुपये आपको डेली 2 जीबी डेटा मिलेगा। यानी साल में 740GB डेटा। पर इसमें आपको अतिरिक्त 10 जीबी डेटा भी दिया जाएगा। जियो का 1 रु वाला प्लान रिलायंस जियो ने पिछले महीने 1 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया था। ये प्लान केवल मोबाइल ऐप पर ही दिखाई दे रहा है। आपको ये प्लान वेबसाइट पर नहीं दिखेगा। वैल्यू सेक्शन में आपको ‘अदर प्लान्स’ मिलेंगे, जहां 1 रुपये वाले प्रीपेड पैक को लिस्ट किया गया है। कंपनी का यह 1 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ग्राहकों को 30 दिनों के लिए कुल 100 एमबी डेटा ऑफर करता है। 1 रु वाले प्लान में और कोई फायदा नहीं मिलेगा। अगर यदि आप इस प्लान को महीने में 10 बार रिचार्ज करने पर 10 रु खर्च करते हैं तो आपको पूरा 1 जीबी इंटरनेट मिलेगा। ये कंपनी के उस प्लान सस्ता है, जिसके तहत 15 रु में 1 जीबी डेटा मिलता है। टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद ये प्लान 15 रु का हुआ है। 1 रु वाले प्लान में आपकी डेटा स्पीड 100 एमबी डेटा खत्म होने पर केवल 64 केबीपीएस रह जाएगी। जियो का 1 रुपये वाला प्रीपेड प्लान इस समय पूरे देश में में किसी भी टेलीकॉम कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments