रुद्रप्रयाग- जिला पंचायत अध्यक्ष का उप चुनाव पर घमासान मचा हुआ है, एक बार एकतरफा समक्षे जा रहे इस उप चुनाव ने अब नया मोड़ ले लिया है। अध्यक्ष पद के लिये अचानक नामांकन कर एक तरफा समक्षे जाने वाले इस मुकाबले को रोचक बनाने वाली काग्रेंस प्रत्याशी ज्योति देवी ने निदेशक पंचायती राज से धारा 90 -7 का हवाला देते हुये भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह का नांमकन निरस्त करने की मॉग की है। जिस पर संयुक्त निदेशक पंचायती राज द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को मामले की रिपोर्ट मॉगी गई है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 अक्टूबर को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष उप चुनाव को स्थगित कर 28 अक्टूबर को सम्पन्न कराने के आदेश दिये गये है।
बता दें कि अध्यक्ष पद की दावेदार ज्योति देवी ने सचिव पंचायती राज को भेजे पत्र में अमरदेई शाह के नांमकन को विधि विरुद्ध बताते हुए उसे खारिज करने की मॉग की थी। उन्होने आरोप लगाया है कि अमरदेई शाह के खिलाफ भ्रष्टाचार के चलते अविश्वास पारित हुआ था। ऐसे में उनका नांमकन विधि सम्मत नहीं है। पंचायती राज की ओर से संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से उक्त संबध में निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। नतीजा जो भी हो फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष के उप चुनाव पर घमासान मचा हुआ है।
Recent Comments