Wednesday, April 24, 2024
HomeStatesUttarakhandजनपद में कल से 8 केन्द्रों पर होगा 18-44 आयु वर्ग का...

जनपद में कल से 8 केन्द्रों पर होगा 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण

“सोमवार से 08 केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को लगेगा टीका निर्धारित आयु वर्ग कोविन या आरोग्यसेतु के माध्यम से कराए पंजीकरण”

रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग में सोमवार 10 मई से 18-44 आयुवर्ग का कोविड टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इसके तहत जनपद में सोमवार को आठ केंद्रों पर उन लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा, जिनके द्वारा स्व पंजीकरण करने के उपरांत अग्रिम अपॉइंटमेंट प्राप्त किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला ने बताया कि जनपद में सोमवार से 18-44 आयु वर्ग का कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके तहत जनपद में कुल 8 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत जीआईसी अगस्त्यमुनि, जीजीआईसी अगस्त्यमुनि, जीएमवीएन तिलवाड़ा, जीआईसी रूद्रप्रयाग, जखोली ब्लाक के अंतर्गत ओमकारानंद स्कूल जखोली, हाई स्कूल तुनेटा व ऊखीमठ ब्लाक के अंतर्गत जीआईसी गुप्तकाशी एंव जीआईसी ऊखीमठ में कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वही लोग टीकाकरण के लिए आएं जिन्हें पंजीकरण के उपरांत टीका लगाने हेतु अपॉइंटमेंट दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड-19 का टीका लगवाने हेतु जनपद के 18-44 आयु वर्ग के लोगों से CoWin या आरोग्यसेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण करवाने की अपील की है।जानकारी देते हुये बताया किselfregistration.cowin.gov.in पर लाग इन कर पंजीकरण किया जा सकता है।

https://selfregistration.cowin.gov.in/

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments