Saturday, January 25, 2025
HomeNationalपेटीएम के आईपीओ से जैक मा और वॉरेन बफेट होंगे मालामाल, मिलेगा...

पेटीएम के आईपीओ से जैक मा और वॉरेन बफेट होंगे मालामाल, मिलेगा 7 गुना तक रिटर्न

नई दिल्ली  । पिछले दिनों जोमैटो के आईपीओ को लेकर जिस तरह निवेशकों ने उत्साह जताया उससे पेटीएम जरूर उत्साहित होगा। बीते शुक्रवार पेटीएम की पैरेन्ट कंपनी वन97 काम्युनिकेशन ने सेबी के पास 16,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए पेपर जमा किया। अगर लॉन्च के वक्त आईपीओ की साइज में बदलाव नहीं हुआ तो यह अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले कोल इंडिया ने साल 2010 में 15,475 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाए थे। इस आईपीओ में शेयर होल्डर्स अपना 8300 करोड़ रुपये का हिस्सा बेचेंगे। वहीं, 8300 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किया जाएगा। इससे मौजूदा शेयर होल्डर्स को मोटी कमाई होने की उम्मीद है।

इसमें सबसे ज्यादा जैक मा, वॉरेन बफेट जैसे लोगों का होगा। ग्रे मार्केट में नजर रखने वाले लोगों की मानें तो पेटीएम के एक शेयर कीमत 2400 रुपये है। जबकि कंपनी की वैल्यू 19 बिलियन या 1,45,423 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बिक्री के लिए प्रस्ताव में कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, अलीबाबा समूह और उसकी सब्सिडरी एंट फाइनेंशियल, एलिवेशन कैपिटल, सैफ पार्टनर्स, बीएच इंटरनेशनल होल्डिंग्स आदि के शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। बाजार की अटकलों को अगर देखते हुए पेटीएम की नजर 25 से 30 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर टिकी हुई है।

अगर यह सच हुआ तो, आईपीओ में कंपनी के एक शेयर की कीमत 3,150 रुपये से 3,800 रुपये के बीच रहेगा। जिसका सीधा मतलब हुआ कि प्री इनवेस्टर के पास कमाई करने का खूब मौका रहेगा। इससे जैक मा की कंपनी अलीबाबा को 7 गुना रिटर्न मिलेगा वहीं, वॉरेन बफेट को 3 गुना रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा स््रढ्ढस्न को 250 गुना तक रिटर्न मिल सकता है।
पेटीएम में किसका कितना शेयर
पेटीएम में अलीबाबा के एंट ग्रुप की हिस्सेदारी 29.71 प्रतिशत, जापान के साफ्ट बैंक की 19.63 प्रतिशत, एसएआईएफ पार्टनर्स की 18.56 प्रतिशत और विजय शेखर शर्मा की 14.67 प्रतिशत है।
000

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments