Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड लोक सेवा आयोग में 894 फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा, 23 नवम्बर...

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में 894 फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा, 23 नवम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

देहरादून, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 नवंबर 2022 से फिर शुरू कर दिए हैं। यूकेपीएससी की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन करने के लिए जो भी अभ्यर्थी भाग लेना चाहते हों वे आयोग की वेबसाइट पर https://ukpsc.net.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी और आवेदन की लास्ट डेट 11 नवंबर 2022 थी। लेकिन आयोग ने उम्मीदवारों की सहूलियत को देखते हुए आवेदन का एक और मोका दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी अब फॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए 18 नवंबर 2022 से 23 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

यूकेपीएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की तिथियां-

आवेदन फिर से शुरू होने की तिथि- 18-11-2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 23-11-202

यूकेपीएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तिथि – बाद में घोषित की जाएगी।

उम्र सीमा- लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष तक रखी गई है।

शैक्षणिक योग्यता – 12वीं पास

इन्हें मिलेगी वरीयता :
प्रादेशिक सेना में कम से कम कम दो वर्ष की सेवा की हो। या नेशनल कैडेट कोर (NCC) का ‘बी‘ प्रमाण पत्र अथवा ‘सी‘ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

वेतनमान – 21,700 – 69,100/- (लेवल-3)

चयन – लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कद-काठी :
पुरुष उम्मीदवार की लंबाई- 163 सेमी
महिला उम्मीदवार की लंबाई- 150 सेमी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments