Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowद पॉली किड्स ने सभी 25 शाखाओं में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े...

द पॉली किड्स ने सभी 25 शाखाओं में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया

देहरादून- द पॉली किड्स ने धूमधाम से मनाया अपना स्वतंत्रता दिवस समारोह और इन्वेस्टीचर सेरेमनी मनाया। स्वतंत्रता दिवस के थीम के अनुसार सभी स्कूलों एवं मुख्य शाखा डालनवाला शाखा को सजाया गया। सभी बच्चों व कर्मचारियों ने तिरंगे की पोशाक पहन स्कूल को तीनों रंगों से जगमगा रहे थे।

इस अवसर पर अध्यक्ष कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू एवं मुख्य अतिथि कर्नल प्रह्लाद सेठी और श्रीमती सरोज सेठी ने ध्वजारोहण कर सलामी दी । इसके बाद बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया जहां उन्होंने नृत्य किया एवं छोटे बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए। बच्चों ने अंग्रेजी और हिंदी में भाषण, भारत की बेटी, देश सलोना, आवर वाइब्रेंट इंडिया एवं डांस मेडले पर नृत्य प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता दिवस पर वंदे मातरम और भारत माता की जय के साथ बच्चों और शिक्षकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रैली भी निकाली।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रर्म के साथ-साथ इन्वेस्टीचर सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। हेड गर्ल, हेड बॉय, कैप्टन और वाइस कैप्टन को बैज और सैश दिए गए। इन्वेस्टीचर सेरेमनी के कार्यक्रम में चार होउसेस ने प्रतिभाग लिया जिसमें अग्नि हाउस, जल हाउस, पृथ्वी हाउस, वायु हाउस शामिल थे। स्कूल के कप्तान -हेड गर्ल-संस्कृति मिश्रा, हेड बॉय- चित्रांश सिंह, जल हाउस कैप्टन – वेदांश तिवारी, वाइस कैप्टन – आराध्या पोखरियाल, वायु हाउस कैप्टन – अर्चित पंवार, वाइस कैप्टन – तनिष्का असवाल, पृथ्वी हाउस कैप्टन – अभय सिंह चौहान, वाइस कैप्टन – कृतिका सती, अग्नि हाउस कैप्टन – शिवांशी रावत, वाइस कैप्टन – वासु वेदांत सिंह।

कर्यक्रम में राखी मेकिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार भी बांटे गए और विजेता रहे- पृथ्वी हाउस – प्रथम – अनिका रावत, द्वितीय – सोमाग्या बडोनी, तृतीय – अथर्व डोभाल। वायु सदन – प्रथम – विभूति भट्ट, द्वितीय – यशवर्धन, तृतीय – अक्षित प्रताप सिंह। जल सदन – प्रथम – हर्षिता जोशी, द्वितीय – वेदांश तिवारी, तृतीय – आकृति गुसाईं। अग्नि हाउस – आहिल अब्राहिम, दूसरा – मोहम्मद हुज़ेफ़ा, तीसरा – ध्रुव बदली। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
स्वतंत्रता का अर्थ और महत्व क्या है, इस पर कैप्टन महेंद्रू ने भाषण दिया एवं समारोह के एवज में मौजूद सभी लोगों को मिठाइयां बांटी गईं। कार्यक्रम के लिए अभिभावकों को भी बुलाया गया। इस अवसर पर उपस्थित थेः चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, कार्यक्रम प्रबंधक – श्रीमती दीप्ति सेठी, हेड मिस्ट्रेस-श्रीमती मीनाक्षी धवन, एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर-श्रीमती विनीता गेरा, और द पॉली किड्स की पूरी टीम।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments