“ओएनजीसी ने श्री वेद महाविद्यालय को प्रदान की भोजन निर्माण सामग्री, सोलर गीजर, कारपेट, पंखे, अलमारी और कंप्यूटर”
देहरादून, श्री वेद महाविद्यालय ॠषिकेश में सामाजिक सरोकार को लेकर आयोजित कार्यक्रम में ओएनजीसी (सीएसआर) के सहयोग से समर्पण सोसायटी फॉर हेल्थ रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा विद्यालय को उपयोगी वस्तुएं भेंट की गयी | एक सादे कार्यक्रम में विद्यालय एवं छात्रों के उपयोग हेतु एक सोलर गीजर, कारपेट, 4 पंखे, 4 अलमारी, 5 कंप्यूटर एवं भोजन निर्माण सामग्री वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रदान की गई |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओएनजीसी देहरादून के पूर्व समूह महाप्रबंधक सीएसआर राम राज द्विवेदी ने कहा कि छात्रों को वर्तमान युग की आवश्यकता अनुसार शास्त्रीय ज्ञान के साथ तकनीकी शिक्षा का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है | इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया |
इस मौके पर उपस्थित समर्पण सोसायटी के अध्यक्ष विपिन पंवार ने विद्यालय को वस्तुएं भेंट करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी सभी सोसाइटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त बिजल्वान ने किया | इस अवसर पर रविंद्र नेगी, एसपी पोखरिया, सुमित नेगी को कृष्ण प्रसाद उनियाल ने रुद्राक्ष की माला भेंट की, कार्यक्रम में डॉ. अजीत प्रकाश नवानी ,श्री विपिन उनियाल दीपक राज कोठारी एवं संगीता जी उपस्थित रहे |
Recent Comments