Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowनगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने को लेकर चल रही है अनियमितताएं

नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने को लेकर चल रही है अनियमितताएं

देहरादून नगर निगम क्षेत्र से रोज कूड़ा उठाने के संबंध में क्रमबद्ध डॉक्टर जोशी नगर स्वास्थ्य अधिकारी,चेन्नई की एमएसडब्ल्यू कंपनी के विदित नागर ऑपरेशन हैड (नगर निगम में कूड़ा उठाने हेतु प्राइवेट कंपनी), सुपरवाइजर तनुज उनियाल एवं फीडबैक पर वाइजर थर्ड पार्टी सुधीर कुमार से बात हुई।

विदित नागर ने कहां कि बात करके समस्या का हल करने की कोशिश करेंगे, सुपरवाइजर तनुज उनियाल ने अवगत कराया कि क्षेत्र में कूड़ा उठाने की गाड़ियों की कमी होने के कारण रोज को उठाना संभव नहीं हो पा रहा है फिर भी रोज कूड़ा उठाने की कोशिश करेंगे।

ज्ञात हो कि नगर निगम का लगभग 2 साल पहले चेन्नई की एमएसडब्ल्यू कंपनी से करार हुआ था एवं जनता को यह आश्वासन दिया गया था कि हर घर से रोज कोड़ा उठेगा, लेकिन समस्या जस की तस है किसी किसी क्षेत्र में तू जहां रोज घोड़ा उठता था कंपनी के करार होने के बाद एक दिन छोड़कर कूड़ा उठने लगा। नगर निगम क्षेत्र में कूड़े की गाड़ियां मनमर्जी का शुल्क वसूल रही है ₹50 से लेकर ₹100 तक शुल्क वसूला जा रहा है वह भी जब गाड़ियां 1 दिन या 2 दिन छोड़ कर आ रही है।

क्षेत्र की जनता का कहना है कि जब सुनकर पूरा एवं दुगना भी लिया जा रहा है तो गाड़ियां रोज कूड़ा उठाने क्यों नहीं आ रही है एवं जब सरकार कंपनी के अलावा निजी वाहन भी मनमर्जी से कूड़ा उठा रहे हैं एवं अपनी मर्जी से शुल्क निर्धारण कर रहे हैं तो लोग सरकार कोई कार्यवाही क्यों नहीं करती है। इसकी लिखित शिकायत नगर आयुक्त एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी से भी की जा चुकी है ।

नगर निगम क्षेत्र में कूड़े की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से लोग घोड़ा नालियों में एवं नालों में डाल देते हैं जो कि आगे जाकर चोक हो जाते हैं एवं कई समस्याएं पैदा करते हैं। इसके अलावा क्षेत्रों में सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जहां एक तरफ कोरोना जैसी महामारी फैल रही है इसके बावजूद भी सफाई व्यवस्था पर नगर निगम का ध्यान नहीं जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments