Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowआईपीएस अजय सिंह एसएसपी देहरादून का संभालेंगे कार्यभार, सहकर्मियों ने किया शानदार...

आईपीएस अजय सिंह एसएसपी देहरादून का संभालेंगे कार्यभार, सहकर्मियों ने किया शानदार विदाई कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून, उत्तराखण्ड पुलिस प्रशासन में कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किये गये, बुधवार की देर शाम को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के सम्बन्ध में जारी नवीनतम तैनाती सूची के तहत जनपद हरिद्वार में बतौर एस.एस.पी. जिम्मेदारी सम्भाल रहे आई.पी.एस. अजय सिंह को एस.एस.पी. देहरादून एवं एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार आईपीएस रेखा यादव को एस.पी. चमोली की जिम्मेदारी दी गई है। नई जिम्मेदारी मिलने के साथ हरिद्वार पुलिस कार्यालय में दोनों आईपीएस अधिकारियों का शानदार विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों अधिकारियों को फूल-माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूरे जनपद से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण सम्मिलित हुए। विदाई कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा साथ काम करने के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुये आईपीएस अजय सिंह को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । आईपीएस अजय सिंह द्वारा इस दौरान सहयोग के लिए सभी साथियों का आभार जताते हुए जनपद हरिद्वार में अपने कार्यकाल को यादगार बताया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments