Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowएफआरआई में 107 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बाहरी लोगों के लिए...

एफआरआई में 107 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बाहरी लोगों के लिए इंस्टीट्यूट बंद

देहरादून , उत्तराखंड के कई शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। चिंता की बात है कि राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को देहरादून स्थित वन अनुसंधान केंद्र (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए हैं।

जिसके बाद, संस्थान प्रशासन ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। एफआरआई के डायरेक्टर अरुण सिंह रावत ने बताया कि संस्थान में कोविड के 107 नए मामले आने बाद इंस्टीट्यूट को बाहरी लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। चिंता की बात है कि राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को भी कोरोना के 1670 मामले एक दिन में दर्ज किये गये हैं। मसूरी में 39 मरीज मिले। जिले के अस्पतालों में 16 लोगों की मौत हुई है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments