Saturday, April 20, 2024
HomeStatesMaharashtraलॉकडाउन का हो रहा है असर? महाराष्ट्र से कोरोना पर आई राहत...

लॉकडाउन का हो रहा है असर? महाराष्ट्र से कोरोना पर आई राहत भरी खबर

मुंबई. महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के रोजाना आ रहे मामले चिंताजनक हैं. राज्‍य के नागपुर, मुंबई (Mumbai) और पुणे में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच सोमवार को महाराष्‍ट्र (Maharashtra) से कुछ राहत भरी खबर आई है. महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में पिछले दिनों से कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 48,700 नए केस आए हैं. इसी अवधि में राज्‍य में कुल 534 मौत हुई हैं. वहीं मुंबई में रिकवरी रेट बढ़कर 87 फीसदी हो गया है.

जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कुल 71,736 कोरोना मरीजों को अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है. इसके साथ ही अब महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय केस 6,74,770 हो गए हैं. वहीं कुल कोरोना केस बढ़कर 43,43,727 हो गए हैं. राज्‍य में अब तक 65,284 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

वहीं अगर मुंबई की बात करें तो शहर में कोरोना की स्थिति काफी खराब है. जारी आंकड़ों के अनुसार आर्थिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 3876 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इसी अवधि में शहर में 70 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में अब तक कोरोना से 6,31,527 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन की गई जानकारी के अनुसार, संक्रमण से 2,812 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गई है. ऐसे में लोगों के बीच ऑक्‍सीजन को लेकर मारामारी मची हुई है. देश के अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की कमी देखने को मिल रही है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments