Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandसड़कों पर लगे पेड़ों के विनाश की जगह एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर बनाकर...

सड़कों पर लगे पेड़ों के विनाश की जगह एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर बनाकर बचायें दून का पर्यावरण

“संयुक्त नागरिक संगठन ने पर्यावरण संरक्षण की चुनौतियाँ तथा इसके समाधान विषय पर आयोजित की गोष्ठी”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), देश के सर्वाधिक प्रदूषित टॉप शहरों में देहरादून का शामिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब दून को जरूरत है एक नये ग्रेटर देहरादून की जिससे बढ़ती जनसंख्या और वाहनों के दवाब से आजादी मिल सके। यह बात संयुक्त नागरिक संगठन की एक बैठक में खुलकर सामने आयी, इस दौरान शहर की बची हुई सीमित चौड़ाई की सड़कों पर लगे पेड़ों के विनाश की जगह यहां एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर बनाकर ही वाहनों के जाम से मुक्ति मिल सकती है। सरकार के पास अब यही एक विकल्प बचा है। विश्व जलवन दिवस के अवसर पर संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से पर्यावरण संरक्षण की चुनौतियाँ तथा इसके समाधान विषय पर राज्य अतिथि गृहमें आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहे।
इस गोष्ठी में पूर्व सैन्य अधिकारी, राज्य सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी, शिक्षाविद तथा समाजिक संस्थाओं के वरिष्ठ नागरिक प्रतिनिधिगण शामिल हुए। मुख्य अतिथि पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा थे।
संचालन सुशील त्यागी ने किया। वकताओं ने कहा भीषण गर्मी मे यदि दूनवासी परेशान हुए हैं तो इसके लिए विकास के नाम पर सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण में हजारो पेड़ों का सफाया था। हमें भावी पीढ़ी की जिंदगी को यहां बढ़ते प्रदूषण से बचाना होगा।
वक्ताओं का सुझाव था की दिलाराम चौक से मुख्यमंत्री आवास तक सड़क का चौड़ीकरण बिना पेड़ों को काटे भी सम्भव है। इसके लिए यहां बिजली के पोलो को हटाकर अंडरग्राउंड बिजली के तार बिछाए जाएं तथा अतिक्रमण हटाने के साथ पुलिया को चौड़ा किया जाना इसका समाधान होगा। वक्ताओं की मांग थी कि रिस्पना बिंदाल के रीवर डेवलपमेंट फ्रंट में विकसित तीन किलोमीटर भूमि पर शहरी वन उगाया जाए, जिससे यह जमीन अवैध बस्ती में तब्दील होने से भी बचेगी और स्वच्छ आक्सीजन भी नसीब होगी। वहीं बिल्डरों द्वारा विकसित हाईराईज बिल्डिंग्स में भूमि के कंक्रीटीकरण को तव्वजों देने और नियमानुसार वृक्षारोपण न किये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा गया की इन्हें पेनाल्टी लगाकर वृक्षारोपण हेतु बाध्य किया जाना जरूरी है।

गोष्ठी में चौधरी ओमवीरसिंह, गिरीश चंद्र भट्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल बी एम थापा, आई पी एस रावत,ब्रिगेडियर केजीबहल,कर्नल केएस मान, लै.कर्नल गम्भीर सिंह, कर्नल बिक्रम सिंह थापा, ठाकुर शेर सिंह, आरपी एस रावत, अमर सिंह धुनता, यज्ञ भूषण शर्मा, दीपचंद शर्मा, यशवीर आर्य, दिनेश भंडारी, पदम सिंह थापा, मुकेश नारायण शर्मा, शक्ति प्रसाद डिमरी, एसएन उपाध्याय, खुशबीर सिंह, बिशमभरनाथ बजाज, प्रमोद कुमार सैनी, श्याम राणा, मधुसूदन शर्मा, नंदकिशोर त्रिपाठी, केपी सकलानी, बलवीर सिंह रावत दिनेश चंद्र नैनवाल, बीनू अरोड़ा, पीसी नागिया, प्रदीप कुकरेती, उपेंद्र बिजलमान, पीसी खंतवाल, अवधेश शर्मा आदि शामिल थे।
इस अवसर पर अवधेश शर्मा को संगठन का सचिव नियुक्त करते हुए उन्हें पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा ने सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments