Monday, February 24, 2025
HomeTrending Now मेला महानिरीक्षक ने किया सीमा सुरक्षा बल के आवासीय स्थल का निरीक्षण

 मेला महानिरीक्षक ने किया सीमा सुरक्षा बल के आवासीय स्थल का निरीक्षण

हरिद्वार 23 फरवरी (कुल भूषण ) महानिरीक्षक कुम्भ मेला संजय गुंज्याल हरिद्वार के द्वारा कुम्भ मेला ड्यूटी में तैनात हुई सीमा सुरक्षा बल की सी व डी कम्पनी एवं बी एस एफ के बम निरोधक दस्ते के आवासीय स्थल और मेस का निरीक्षण किया।

सीमा सुरक्षा बल की 03 कम्पनियां वर्तमान में कुम्भ मेला ड्यूटी हेतु हरिद्वार आई हुई है। इन कम्पनियों में से 02 कम्पनियां सी व डी और बी एस एफ  बम निरोधक दस्ता रिजर्व पुलिस लाइन हरिद्वार में केम्प किये हुए हैं और 01 कम्पनी के द्वारा एस टी होस्टल में अपना केम्प स्थापित किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला द्वारा रोशनाबाद स्थित बी एस एफ  केम्प के निरीक्षण के दौरान उनकी समस्याओं और सुझावों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थित डीसी
एन के  श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि रहने खाने में जो भी समस्या थी उनमें से अधिकतर सीओ लाइन के स्तर से निपटाई जा चुकी हैए वर्तमान में कोई विशेष दिक्कत नही है  यदि भविष्य में कोई समस्या हुई तो अवगत कराया जाएगा।

आईजी कुम्भ के निरीक्षण के दौरान बी एस एफ  से डीसी एन के श्रीवास्तव एसी नाजिम खान एसी अशोक यादव एसी बिश्वजीत बम निरोधक दस्ते से उपस्थित रहे तथा कुम्भ मेला पुलिस से सुरजीत सिंह पंवार अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय अपर पुलिस अधीक्षक  कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक शांतनु पराशर पुलिस उपाधीक्षक पूर्णिमा गर्ग पुलिस उपाधीक्षक सुरेश बलूनी पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे। इसके अलावा एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments