Sunday, January 26, 2025
HomeTrending Nowकैदियों को हुनरमंद बनाने की पहल : जेल में बन रहा होली...

कैदियों को हुनरमंद बनाने की पहल : जेल में बन रहा होली का हर्बल रंग, हाथों में सजेगी हाथ से बनी चूड़ियां

(मुन्ना अंसारी)
हल्द्वानी, जनपद के उप कारागार में राज्य महिला आयोग महिला व पुरुष कैदियों को हुनरमंद बनाने के जुटा हुआ है । ताकि यह बंदी जब भी जेल से रिहा हों तो मुख्यधारा में शामिल होकर आसानी से जीवन गुजर-बसर कर सके। जिससे सुरक्षा, सुधार, पुनर्वास का उद्​देश्य पूरा हो सके इस वक्त हल्द्वानी उप कारागार में 69 महिला बंदियों को उनकी क्षमता के अनुसार हुनरमंद बनाने की कवायद तेज हो गई हैं।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा की पहल पर पहले चरण में महिला बंदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। होली पर्व के मौके पर महिला बंदी आकर्षक चूड़ियां बना रही हैं इसके अलावा होली में प्रयोग होने वाले प्राकृतिक तरीकों और फूलों-सब्जियों से हर्बल रंग भी तैयार किया जा रहा हैं इसके अलावा अन्य सजावटी सामान आदि बनाने का प्रशिक्षण ले रही हैं । सामाजिक कार्यकर्ता पूनम बंदियों को प्रशिक्षण दे रही हैं। प्रशिक्षण पाकर यह बंदी काफी उत्साहित दिखाई दे रही है उनका कहना है कि यह प्रशिक्षण उनके जेल में होने के बावजूद आय अर्जित करने का साधन बन गया है वही जेल अधीक्षक एसके सुखीजा का कहना है कि ऐसे रचनात्मक कार्यों से बंदियों में तनाव भी कम होता है और जब वे सजा काटकर समाज की मुख्यधारा से जुडेंगे तो उनके पास स्वरोजगार करने के अवसर होंगे ।
उन्होंने बताया कि होली के लिए रंग आदि चीजों के लिए संस्था द्वारा कच्चा सामान उपलब्ध कराया जा रहा है और तैयार उत्पाद विभिन्न संस्थाएं खरीदेंगी, इस कार्य के लिए बंदियों को मेहनताना भी दिया जाएगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments