Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowऑपरेशन मुक्ति अभियान : एसपी सिटी हल्द्वानी बस्तियों और झुग्गियों में जाकर...

ऑपरेशन मुक्ति अभियान : एसपी सिटी हल्द्वानी बस्तियों और झुग्गियों में जाकर कर रहे हैं लोगों को जागरूक

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह द्वारा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित ढोलक बस्ती में जाकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वीरांगना संस्था के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वहां उपस्थित सभी परिजनों और बच्चों को निम्न बातों को बताया गया :

बस्ती के लोगों को अपने बच्चों से कूड़ा बिनने व भिक्षावृत्ति वालों कार्यों को न कराने तथा स्कूलों में दाखिला दिलाकर शिक्षित करने की अपील की गई।

बच्चों को शिक्षा दिलाने में हर संभव सहयोग देने के लिए भी आश्वस्त किया गया।

सभी से स्वच्छ वातावरण बनाने तथा अच्छा खान पान अपनाने की भी अपील की गई।

वीरांगना संस्था की प्रतिनिधि श्रीमती गुंजन अरोरा द्वारा सभी परिजनों तथा बच्चों को अच्छे विचार तथा कुशल जीवन शैली के लिए लाभकारी टिप्स दिए गए।

नैनीताल पुलिस का उद्देश्य जिले के हर बच्चे के भविष्य को उज्जवल करना तथा बच्चों को भिक्षावृत्ति छोड़ अच्छी शिक्षा दिलाना है।

 

ग्रीन हिल्स संस्था ने पर्यावरण संरक्षण के साथ प्राकृतिक जल स्रोतों के बचाव के सन्दर्भ में आयोजित किया कार्यक्रम

(अशोक कुमार पांडेय)

अल्मोड़ा, ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ अल्मोड़ा में प्राकृतिक जल स्रोतों के बचाव के सन्दर्भ में विद्यालयों की भूमिका को देखते हुए अल्मोड़ा के प्रमुखों /प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में विचार विमर्श किया गया | पांच नवम्बर को आयोजित एक सादे आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश मल्होत्रा ने कार्यक्रम की समूर्ण पृष्ठभूमि रखते हुए इस बात पर जोर दिया कि जल ही जीवन है, इसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी बनती है | उन्होंने कहा की शिक्षकों द्वारा जल संरक्षण सम्बन्धी सुझाव प्रस्तुत किये जाने चाहिए व आने वाली पीढ़ी को विद्यालय के माध्यम से ही पर्यावरण से जोड़ा जा सकता है|

कार्यक्रम में पारंपरिक जल स्रोतों एवं जल संरक्षण एवं जल आपूर्ति की भी बात की गयी तथा प्राकृतिक जल स्रोतों की दयनीय स्तिथि व सूख रहे जल स्रोतों के पुनर्जनन की जरूरत पर विशेष ध्यान दिया गया|
लर्निंग सर्कल की संस्थापिका वंशिका ने इस बात पर जोर दिया कि हमें ‘बच्चों के अन्दर डर नहीं उत्सुकता जगानी है, विरासत में हम उन्हें डर न दे कर स्वस्थ पर्यावरण दें’| स्थानीय जल स्रोतों (नौले, धारे)के भ्रमण तथा भूमिगत जल भंडार प्रक्रिया पर पाठ्य योजना तैयार करने सम्बंधित उनका सुझाव सराहनीय है | जीजीआईसी की प्रधानाध्यापिका द्वारा कहा गया की स्कूलों द्वारा की जा रही पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता की प्रक्रिया को लोगों द्वारा भी अपनाया जाना चाहिए| इसके द्वारा ही हम पर्यावरण को पूर्ण रूप से संरक्षित कर सकते हैं|
शारदा पब्लिक स्कूल की प्रतिनिधी राधा चिल्वाल द्वारा दिया गया सुझाव था कि ‘बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति आकर्षण बढ़ने के लिए समय समय पर पिकनिक आदि का आयोजन करके जल स्र्रोतों का भ्रमण कराया जाना चाहिए एवं कूड़ा निस्तारण की जानकारी दी जानी चाहिए |
मानस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कमल बिष्ट जी द्वारा ग्रीन हिल्स द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा गया तथा भविष्य में पर्यावरण सम्बन्धी आयोजनों में पूर्ण सहयोग दिया जायेगा कथन के साथ ‘हमें काम से भागना नहीं, हमें काम के लिए आगे आना चाहिए’ पर विचार दिए गए|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. जे एस रावत जी द्वारा जल संरक्षण के लिए ‘रिचार्ज जोन पर कार्य करने एवं वर्षा जल को संरक्षित कर नदियों तक पहुँचाने के लिए यांत्रिक विधियों के प्रयोग पर विचार दिया गया|
ग्रीन हिल्स संता की डा वसुधा पन्त द्वारा हर विद्यालय में एनवायरनमेंट स्टूडेंट एम्बेसेडर तथा एनवायरनमेंट प्रोटेक्टर (टीचर्स) बनाने का सुझाव दिया गया| उन्होंने इस बात पर जोर दिया की सिंगल उसे प्लास्टिक को कल्लेक्ट कराकर बच्चों से वेस्ट प्लास्टिक बोतलों में भरवाकर बग्गेचों आदि में प्रयोग किया जा सकता है इससे इधर उधर फैलने वाले पोलिथीन में भी कमी आएगी और साथ ही वेस्ट सेगरिगेट करने की आदत बनेगी| सवाल नदी के संरक्षण के लिए ग्रीन हिल्स की प्रतिबद्धता पर विचार रखते हुए उन्होंने कहा की शीघ्र ही जन मानस को जोड़ने के लिए स्वाल नदी यात्रा आयोजित की जायेगी|
कार्यक्रम में अन्य विद्यालय प्रतिनिधियों के साथ ग्रीन हिल्स की प्रीती पांडे, बबीता, दीपक जोशी, मंजू, ऋतू, दीपक, बबीता, रंजन आदि उपस्तिथ थे|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments