Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखण्ड़ में आज मिले 285 नये कोरोना संक्रमित, 7 मरीजों की हुई...

उत्तराखण्ड़ में आज मिले 285 नये कोरोना संक्रमित, 7 मरीजों की हुई मौत

देहरादून। राज्य में कोरोना की रफ्तार कुछ कुंद तो हुई है, लेकिन कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। आज 285 लोग कोरोना के संक्रमित की पाए गए वहीं 7 संक्रमितों की मौत हुई । 1309 संक्रमित स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 88966
वहीं उत्तराखंड मे 80695 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये।
अभी भी उत्तराखंड में 5217 केस एक्टिव।
आज उत्तराखंड में कोरोना के (285) मामले सामने आये।
देहरादून 86, हरिद्वार 22, पौड़ी 09, उतरकाशी 06, टिहरी 13, बागेश्वर 06, नैनीताल 18, अल्मोड़ा 34, पिथौरागढ़ 07, उधमसिंह नगर 21, रुद्रप्रयाग 05, चंपावत 08, चमोली 50,
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 07

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments