Saturday, December 21, 2024
HomeStatesHimachal Pradeshमेडिकल डिवाइस पार्क में 3600 को मिलेगा रोजगार

मेडिकल डिवाइस पार्क में 3600 को मिलेगा रोजगार

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क में 3600 लोगों को रोजगार मिलेगा। दो बड़े उद्योग 100-100 करोड़ रुपये का निवेश कर मेडिकल उपकरण बनाएंगे। एक उद्योग में कार्डियोवेस्कूलर प्रोडक्ट और दूसरे में एक्सरे, आईजी, ईएमजी और ईसीजी उपकरण तैयार होंगे। इन उद्योगों में 569 करोड़ का निवेश आकर्षित किया गया है, जबकि कई कंपनियां निवेश के लिए कतार में हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि मेडिकल डिवाइस पार्क में अधिक से अधिक निवेश के लिए पूंजीपतियों को आकर्षित किया जा रहा है। देश के नामी उद्योगपतियों ने मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के लिए एमओयू किया है। मैसर्स रिकॉर्डर और मेडिकेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड सौै करोड़ निवेश कर एक्सरे, ईएमजी स्पाइरोमीटर और ईसीजी उपकरण तैयार करेगी।
सौ करोड़ निवेश कर मैसर्ज मार्क एंबेलेजिस प्राइवेट लिमिटेड हिमुडा भटोलीकलां कार्डियोवेस्कूलर प्रोडक्ट का उत्पादन करेगी। नब्बे करोड़ से मैसर्ज लाइफ केयर न्यूरो प्रोडक्ट डिस्पोजेबल सिरिंज, 70 करोड़ निवेश कर मैसर्ज एएनजी लाइफ साइंस इंडिया लिमिटेड न्यूरोसर्जिआतकल प्रोडक्ट का उत्पादन करेगी। मैसर्ज कार्डियोलैब्स हेल्थ केयर इंडिया लिमिटेड 50 करोड़ निवेश कर आईसीयू, मरीज निगरानी मॉनीटर और कार्डियो उपकरण बनाएगी। 50 करोड़ का निवेश कर मैसर्ज लाजिस्टिक मेडिकल डिवाइस और सर्जिकल उपकरणों का उत्पादन करेगी। पांच करोड़ निवेश कर मैसर्ज विश्वकर्मा इंजीनियरिंग नालागढ़ सफाई उपकरण बनाएगी।
दस करोड़ निवेश कर मैसर्स एस्टीम इंडस्ट्रीज बद्दी कार्डियोवस्कूलर और ऑर्थोपेडिक उपकरण, दस करोड़ के निवेश के साथ मैसर्ज लबत एशिया प्राइवेट लिमिटेड ऑडियोलॉजी, वेस्टीबूलर और बायोे सिग्नल रिकॉर्डर बनाएगी। आठ करोड़ निवेश कर मैसर्ज क्योरोनिक सिस्टम डायग्नास्टिक बायो केमिस्ट्री एनेलाइजर उपकरण, 12 करोड़ के निवेश के साथ मैसर्ज वीएनजी मेडिकल इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड नवजात शिशुओं के लिए उपकरण बनाएगी। मैसर्ज वालनट मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड रक्तचाप मॉनीटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाएगी। बीस करोड़ का निवेश कर मैसर्ज रेडियंट इंडस्ट्रीज बिजली के हीटर, पंखे, कीट मारने और रसोई के उपकरण बनाएगी। बीस करोड़ के निवेश कर मैसर्ज सेगुरू लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड कार्डियो स्टंट, कैथेटर और ग्रिड वायर का उत्पादन करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments