Monday, March 3, 2025
HomeTrending Nowभारतीय युवा कांग्रेस का "यंग इंडिया के बोल" सीजन -5 राज्य स्तरीय...

भारतीय युवा कांग्रेस का “यंग इंडिया के बोल” सीजन -5 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

देहरादून, अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा समाज की युवा पीढ़ी को राजनीति की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए और उनके अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए हर वर्ष एक प्लेटफार्म देने हेतु “यंग इंडिया के बोल” कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
भारतीय युवा कांग्रेस यंग इंडिया के बोल के ज़रिए युवाओं में राजनीतिक चेतना और नेतृत्व को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है । इस प्रतियोगिता के जरिए प्रदेश के युवा के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का प्रवक्ता और नेता बनने का एक सुनहरा अवसर है और अपने प्रदेश के मुद्दों को सोशल मीडिया के माध्यम से उठाने के लिए भी युवा कांग्रेस इन प्रतिभागियों को काफी सारे स्तर पर तराशती है। यंग इंडिया के बोल सीजन – 5 की लॉन्चिंग 25 दिसंबर 2024 को की गई जिसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 दिसंबर 2024 से 5 फरवरी 2025 तक किए गए । पहले जिला स्तरीय फिर अंतर जिला स्तरीय और रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर भारतीय युवा कांग्रेस का “यंग इंडिया के बोल” सीजन – 5 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन किया गया , जिसमें लेवल 1 और 2 के निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली , वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार काउंसिल उपाध्यक्ष सीमा चड्ढा , मुख्य प्रवक्ता प्रवक्ता गरिमा महारा दसौनी रहे।
इस दौरान युवा कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव शिवि चौहान, “यंग इंडिया बोल” कार्यक्रम प्रभारी एडवोकेट सतीश बघेल, उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट एवं सुमित खन्ना उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता में काफ़ी ऊर्जावान युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, किंतु उत्तराखंड से 5 प्रतिभागियों को ही विजेता घोषित किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करना है और बाकी राज्यों के विजेताओं के साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणों के समक्ष वक्ता के रूप में अपनी प्रतिभा का परिचय देना है।
जो पांच लोग विजेता रहे उनमें टिहरी गढ़वाल की डीबीएस कॉलेज से स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा रिया राणा, पौड़ी गढ़वाल से पारस रावत, देहरादून से रविन्द्र सिंह, जौनसार से धवजवीर सिंह और देहरादून के एडवोकेट आयुष रतूड़ी के नाम शामिल हैं । इसके पश्चात उपरोक्त सभी विजेता दिल्ली राष्ट्रीय प्रीतियोगिता के लिए रवाना किए जाएँगे । इस दौरान सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया और निर्णायक मंडली को भी युवा कांग्रेस की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments