Wednesday, January 1, 2025
HomeTrending Nowभारतीय वैज्ञानिकों ने विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाया : प्रो...

भारतीय वैज्ञानिकों ने विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाया : प्रो जोशी

हरिद्वार 24 फरवरी (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में चल रहे विज्ञान महोत्सव विज्ञान सर्वत्र पूज्यते को सम्बोधित करते हुए जाने.माने पर्यावरणविद् प्रो0 बी0डी0 जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के अन्दर कोई.न.कोई प्रतिभा छिपी होती है जिसे विद्याअर्जन व निरन्तर अभ्यास के माध्यम से समाज के सामने अवसर मिलने पर सिद्ध किया जा सकता है। प्रो0 जोशी ने कहा कि छात्रों व अनुसंधान में लगे छात्रों को निरन्तर अध्ययनरत रहना चाहिए। विभिन्न पुस्तकों में अथाह ज्ञान का भण्डार समाहित है जिसका अध्ययन करने से शोध व हमारी जिज्ञासा को शान्त करने के अवसर उपलब्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मानव बहुत हद तक मशीनों उपकरणों पर निर्भर हो गया है। वर्तमान समय में सभी लोगों का दैनिक दिनचर्या का एक बड़ा हिस्सा मोबाइल जैसे उपकरणों में व्यतित हो जाता है जिसके चलते मनुष्य में अपने मानसिक विकास व सोच को मानों विकसित होने से सीमित कर दिया है। हमें अपने बच्चों के बौद्धिक विकास व अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विद्याअर्जन कर अनुसंधान व शोध के क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहिए। प्रोफेसर जोशी ने कहा कि देश में अनेक ऐसे वैज्ञानिकों के उदाहरण उपलब्ध हैं जिन्होंने संसाधनों के अभाव में स्वयं को न केवल एक सफल वैज्ञानिक के रूप में सिद्ध किया अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का मान भी बढ़ाया है। प्रोफेसर जोशी ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे संसाधनों की कमी पर अपना ध्यान केंद्रित में करते हुए लगन एवं निष्ठा से आगे बढ़े तो उन्हें जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाने.माने वैज्ञानिक देवेन्द्र मेवाड़ी ने विज्ञान के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए जानकारी देते हुए देश के विभिन्न वैज्ञानिकों की प्रतिभाओं से उपस्थित छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के विभिन्न वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा के दम पर विश्व पटल पर भारत के प्रभुत्व को स्थापित किया है इनमें डा0 सी0वी0 रमनए अन्नामणि सहित विभिन्न वैज्ञानिकों ने अपने अनुसंधानों से देश दुनिया के विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए युवाओं से विज्ञान के क्षेत्र में आगे आकर नये.नये अविष्कार व शोध कार्य करने का आह्वान किया।
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पक्षी वैज्ञानिक डॉ विनय सेठी ने विज्ञान की सुंदरता विषय पर अपना व्याख्यान दिया। डॉक्टर सेठी ने कहा कि एक सफल वैज्ञानिक होना तथा एक अच्छा इंसान होना दो अलग.अलग बातें हैं यदि एक वैज्ञानिक विज्ञान एवं विचारों के स्तर पर स्थिर है तथा समाज में समन्वय रखते हुए अपना योगदान देता है तो उसे सही अर्थों में सफल वैज्ञानिक कहा जा सकता है। डॉक्टर सेठी ने कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में अपनी रुचि जागृत करनी चाहिए तथा निरंतरताए संयम एवं अनुशासन को आधार बनाकर इस यात्रा की शुरुआत करनी चाहिए।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो एल पी पुरोहित संयोजक प्रो सत्येंद्र राजपुत डॉ हेमवती नन्दन प्रो कर्मजीत भाटिया डॉ कृष्ण कुमार डॉ निधि हांडा डॉ विपिन शर्मा डॉ। लोकेश जोशी डॉ बलवंत रावत दीपक नेगी हेमंत सिंह नेगी तथा विभिन्न छात्र उपस्थित रहेद्य कार्यक्रम का संचालन डॉ हिमांशु पंडित ने किया द्य
फोटो न01

गुरूकुल कांगडी के 14 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

हरिद्वार 24 फरवरी (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 राजुल भारद्वाज ने बताया है कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ जस्ट डाइलए आयरन नैटवर्कए ग्लोबल लॉजिक ;हिटाचिद्धए पतंजली ग्रुप ;भरूआ सोल्युशनसद्ध एवं विपरो एलाईट कम्पनी ने विश्वविद्यालय के एम0सी0ए0 2022 बैचए एम0बी0ए0 2022 बैचए बी0टेक0 2022 बैच एवं बी0एस.सी0 2022 बैच के छात्रों को चयनित करने हेतु कैम्पस ड्राइव किया। प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् कम्पनी द्वारा 14 छात्रों का चयन किया गया जिसमें जस्ट डाइल कम्पनी ने बी0टेक0 2022 बैच से 03 छात्र आयुष कुमारए दीपांशु कुमार एवं कमलजीत सिंह तथा एम0बी0ए0 2022 बैच से 01 छात्र आदित्य नायर तथा आयरन नैटवर्क कम्पनी ने एम0सी0ए0 2022 बैच से 01 छात्र प्रवीन कुमार एवं 01 छात्रा साक्षी शर्मा तथा ग्लोबल लॉजिक ;हिटाचिद्ध कम्पनी ने एम0सी0ए0 2022 बैच से 01 छात्रा नन्दीनी तोमर एवं बी0टेक0 2022 बैच 01 छात्र प्रियांशु कुमार तथा पतंजली ग्रुप ;भरूआ सोल्युशनसद्ध कम्पनी ने एम0सी0ए0 2022 बैच से 03 छात्र अभिषेक कश्यपए अभिनव सिंह एवं प्रवीन कुमार एवं 01 छात्रा महिमा अग्रवाल एवं बी0टेक0 2022 बैच से 01 छात्र शिवम कुमार यादव तथा विपरो एलाईट कम्पनी ने बी0एस.सी0 2022 बैच से 01 छात्र आकाश शर्मा को चयनित घोषित किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार प्रोफेसर इनचार्ज डॉ0 पंकज मदान एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं। इस अवसर पर प्लेसमेंट टीम से विकास सक्सेना कमल कुमार एवं मनोज शर्मा उपस्थित रहे।

 

 म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी ने की राजस्थान सरकार के पुरानी पेंशन बहाली फैसले की प्रशंसा

हरिद्वार 24 फरवरी (कुलभूषण) मायापुर स्थित यूनियन भवन में म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी जी ने की।
बैठक में उपस्थित संयुक्त रूप से कहा गया कि राजस्थान सरकार ने जो पुरानी पेंशन बहाली का फैसला लिया वह स्वागत योग्य फैसला है इसके लिए हम अशोक गहलोत जी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने कर्मचारियों की पीड़ा को समझा और उनके हक में फैसला लिया। श्री गहलोत जी की हम भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं। राजस्थान सरकार के इस फैसले की प्रशंसा करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करेंगे इसके लिए हम श्री हरीश रावत जी का धन्यवाद करते है। बैठक में संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे
उपस्थित रहे:- मुरली मनोहर वरिष्ठ श्रमिक नेता, सुरेंद्र तेश्वर श्रमिक नेता, अशोक गुप्ता, राजेंद्र श्रमिक, नरेश चनयाना, नीरज बागड़ी, आत्माराम बेनीवाल, प्रदीप त्यागी राजेंद्र चुटेला, अमन गर्ग पूर्व पार्षद, राजीव भार्गव पार्षद, प्रदीप त्यागी, सुनील राजौर, किशोर हवलदार, आदि।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments