Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowभारतीय संस्कृति एवं समाज सदैव श्री गुरु तेग बहादुर जी का ऋणी...

भारतीय संस्कृति एवं समाज सदैव श्री गुरु तेग बहादुर जी का ऋणी रहेगा

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, श्री राम लीला मैदान हल्द्वानी में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 में प्रकाश पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सानिध्य में एक कार्यक्रम आहूत किया गया | कार्यक्रम में सरदार नरेंद्रजीत सिंह कोहली पूर्व अध्यक्ष गुरुद्वारा सिंह सभा कार्यक्रम अध्यक्ष रहे, सरदार हरविंदर सिंह कुकरेजा के द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि विश्व इतिहास में धर्म एव मानवीय मूल्यों आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है | मुगल शासक औरंगजेब के तमाम जुल्मों के बावजूद गुरु जी ने इस्लाम धर्म कबूल नहीं किया और अपना शीश कटवाना मंजूर किया वनवासी कल्याण आश्रम के प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश पांडे ने गुरु तेग बहादुर जी को भारतीय संस्कृति का रक्षक क्षमाशील परोपकारी पराक्रमी मार्गदर्शक बताया, उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं समाज सदैव श्री गुरु तेग बहादुर जी का ऋणी रहेगा |

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय समाज सेवक संघ के जिला अध्यक्ष व संचालक डॉ नीलांबर भट्ट, नगर संचालक विवेक कश्यप ,कमल कपिल, गोदान, तनुज गुप्ता, कमलेश, अतुल अग्रवाल, पंकज क्षति गिरीश तिवारी अशोक आर्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments