हरिद्वार (कुलभूषण)। वर्तमान में भारत विकास परिषद समाज में संपर्क,संस्कार व सहयोग के संकल्प साथ प्रेरणादायक कार्य कर रही है। परिषद नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से समाज के वंचित व गरीब लोगों के लिए सेवा प्रकल्प के रूप में कार्यरत है।जगजीतपुर कनखल स्थित होटल इरा इंडियन में भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा की नवनियुक्त कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने अपने विचार रखें।
बीती देर शाम आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि व्यक्ति संगठन के प्रति समर्पित रहकर ही मानव व समाज के लिए सेवा भाव को पूर्ण कर सकता है। परिषद के कार्यकर्ता अपने कार्य में व्यस्त रहने के बावजूद वंचित व गरीब लोगों की सहायता कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की भयाप्रद त्रासदी के दौरान व बीतने के बाद भारत विकास परिषद निसन्देह समाज के गरीब व वंचित लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं।उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारी ब कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ अतिथि व स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने कहा कि परिषद में प्रत्येक व्यक्ति सेवा भाव से आता है। इस भौतिक व व्यस्त जीवन मे से समय निकालकर लोगों की मदद करना ही अनुकरणीय व प्रशसनीय कार्य है।समाज व संगठन में रहकर व्यक्ति का सामाजिक व व्यक्तित्व का विकास संभव है। उन्होंने संगठन को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों तक पहुंचाने की अपील की।सदैव परिषद के सहयोग के लिए उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष बीपी गुप्ता ने कहा कि परिषद एक अराजनैतिक संगठन है। जो वर्ष 1962 से समाज के वंचित व गरीब लोगों के लिए कार्य करता आ रहा है। उन्होंने परिषद के इतिहास व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। पंचपुरी शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने कहा कि अपने अपने जीवन में कहने से ज्यादा कार्य करने पर विश्वास करते हैं।पूरी निष्ठा, ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन दृढ़ संकल्प के साथ संगठन की उन्नति के लिए कार्य करेंगे।
इससे पूर्व कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव मनीषा सिंघल ने अध्यक्ष कुशल पाल सिंह चौहान,
सचिव – संजीव कुमार लाम्भा, कोषाध्यक्ष लाल सिंह ,
महिला संयोजिका बबिता पुरोहित ,सह संयोजिका सीमा चौहान,
संगठन सचिव शिव कुमार चौहान,
समन्वयक – डा महेंद्र सिंह असवाल
सह संरक्षक – जोगेंद्र मोंगा
सम्पर्क प्रमुख – ललित पांडे,
संस्कार प्रमुख – डा ऊधम सिंह
सेवा प्रमुख – द्विजेंद्र पंत
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – डा के पी एस चौहान
कनिष्ठ उपाध्यक्ष – डा विपिन कुमार
संयुक्त सचिव – श्री वैभव दत्ता,
मीडिया प्रभारी – डा सुयश भारद्वाज
मीडिया सह प्रभारी सचिन नामदेव
कार्यकारिणी सदस्य – विकास देशवाल
नए सदस्य – डा निशांत कुमार, योगेश कुमार
निखिल वर्मा , मयंक पोखरीयाल एवं विधा सागर शर्मा आदि नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। परिषद के विषय में विस्तार से अपने विचार रखें। सभी का स्वागत, माल्यापर्ण व बुके देकर किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित चिकित्सक वैध एमआर शर्मा को विकास रत्न मनोनीत किया गया।
Recent Comments