Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowइंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक 2020 की हुई शुरुआत

इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक 2020 की हुई शुरुआत

देहरादून: इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के चौथे संस्करण के पहले दिन का आयोजन आज होटल स्टार वुड में हुआ। फैशन वीक के पहले दिन सदन पांडे, हीरा, आदित्य, जावेद, चेतनवीना, अशफाक और नासिर जैसे दिग्गज डिजाइनरों के कलेक्शंस पहने हुए मॉडलों द्वारा रैंप वॉक देखी गयी।
 
इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक 2020, जिसे वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा होस्ट किया गया है, होटल स्टार वुड द्वारा प्रस्तुत किया गया है और मैक्सकैन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रबंधित किया गया है, में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनरों और मॉडलों की भागीदारी देखी गयी।
 
इस अवसर पर बोलते हुए, आयोजक विभोर और गौरव ने कहा, “हम इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के चौथे संस्करण का आयोजन करते हुए बहुत उत्साहित हैं। चल रही कोरोनावायरस महामारी के कारण, यह शो थोड़ा मुश्किल मालूम हो रहा था, मगर अंत में हमने शो का अच्छा आयोजन सुनिश्चित किया। यह देखकर अच्छा लगता है कि हम सब की  ज़िन्दिगियाँ धीरे-धीरे ढर्रे पर आ रही हैं। ”
 
कल होने वाले शो के फिनाले में बॉलीवुड डिजाइनर ललित डालमिया का संग्रह देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर आयोजक विभोर गुप्ता और गौरव गुप्ता व अमनदीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments