Wednesday, January 22, 2025
HomeNationalकोरोना मामलों में बढ़ोतरी ने फिर पैदा की चिंता

कोरोना मामलों में बढ़ोतरी ने फिर पैदा की चिंता

नई दिल्ली । देश में पिछले तीन दिन की राहत के बाद कोरोना संक्रमण की फिर तेज हुई रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 31,923 नए मामले दर्ज किये गये। हालांकि संक्रमण से मौतों में कमी के बाद इस दौरान 282 लोगों की जान गई। यही नहीं देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 31,990 रही।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकाड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में तीन दिन के बाद एक बार फिर नए दैनिक संक्रमित मामलों का आंकड़ा 30 हजार के पार सामने आया, जो कोरोना को लेकर एक चिंता का विषय बनता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में 31,990 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं,

जिसके बाद देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3,28,15,731 हो गई है। वहीं देश में फिलहाल 3,01,604 यानि 0.90 प्रतिशत रह गई, जिनका उपचार किया जा रहा है। देश में संक्रमण के कारण हुई मौतों का आंकड़ा 4,46,050 हो गया है। एक दिन पहले बुधवार को कोरोना के 26,964 नए मामले आए थे और 383 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 34,167 संक्रमित मरीज ठीक हुए थे। जबकि नए संक्रमितों का मंगलवार को 26,115 और सोमवार को 30,256 था। देश में लगातार 12वें सप्ताह में साप्ताहिक संक्रमण दर में कमी आई है और ये 3 फीसदी से कम है, जबकि रिकवरी रेट 97.8 फीसदी है।

केरल में राहत नहीं
केरल में कोरोना सक्रमण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस बीच गुरुवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 19,675 यानि 62 फीसदी नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस खतरनाक बीमारी से 142 लोगों की जान गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश में वैक्सीनेशन 83 करोड़ के पार
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 83,39,90,049 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 71,38,205 डोज लगाई गईं।

कोरोना पर भारी पड़ा रहा टीकाकरण
मंत्रालय के अनुसार वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह आंकड़ा अब 2.11 फीसदी है और बीते तीन महीनों से 3 पर्सेंट से कम बना हुआ है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह अब 2.09 पर्सेंट ही है, जो बीते 24 दिनों से 3 फीसदी से कम बना हुआ है। माना जा रहा है कि देश में कोरोना संक्रमण से निपटने में वैक्सीनेशन के चलते बड़ी मदद मिली है। अब तक देश में 83.39 कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। सरकार ने ऐलान किया है कि साल के अंत तक देश के सभी वयस्कों को कोरोना का टीका लगा दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कोरोना कि यदि कोई भी लहर भविष्य में आती है तो वह इस तरह से खतरनाक नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments