Monday, March 17, 2025
HomeUncategorized10वीं 12वीं में उच्च अंक लाने वाली छात्राओं को मिली प्रोत्साहन राशि

10वीं 12वीं में उच्च अंक लाने वाली छात्राओं को मिली प्रोत्साहन राशि

देहरादून। मालाबार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा देहरादून के भवानी बालिका इंटर कालेज में 10वीं 12वीं में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी गई।
रविवार को भवानी बालिका इंटर कालेज में मालाबार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मैधावी छात्राओं को 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल द्वारा किया गया मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा की प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर प्रदेश कार्य कर रही है। कहा कि मालाबार ट्रस्ट द्वारा गरीब असहाय बालिकाओं के लिये ये अच्छा कदम है। कहा कि गरीब असहाय बालिकाओं की सहायता के लिये उनसे जो भी बनेगा वो हमेशा तैयार रहेंगे। मालाबार ट्रस्ट के प्रबंधक गिरीश चंद्र पाठक ने कहा की उनका ट्रस्ट भारत के अन्य राज्यों में भी गरीब व लड़कियों के असहाय बालिकाओं की सहायता के लिये कार्य कर रहा हैं। उत्तराखंड में भी ट्रस्ट द्वारा ये पहल शुरु कर दी है। इस अवसर पर ओम कक्कड़ , स्थानीय पार्षद  अंकित अग्रवाल, कॉलेज के प्रधानाचार्य , शिक्षकगण, गिरीश चंद्र पाठक, अमित रावत, मनोज रावत, रूपांशी राणा, वंशिका चौहान आदि विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

May be an image of 2 people, dais and text that says '0 OF 'PS'

May be an image of 10 people, dais and text

May be an image of 3 people, tree and text that says 'पर्यावरण है, प्रकृत कचरा फैलाकर WELCOME 24X 24x7INDIA आवाज आवाय Khabar उत्तसारड 慈 選/火7 Kolle a? NT PAAHA PURAL lE ビ'

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments