Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowहडको देहरादून में राजभाषा पखवाड़े के शुभारंभ

हडको देहरादून में राजभाषा पखवाड़े के शुभारंभ

देहरादून, हडको देहरादून में राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ हिंदी दिवस से किया ।इस अवसर ‘हिंदी दिवस का महत्व’ विषय पर आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका निर्णय आमंत्रित निर्णायक मंडल पर विशिष्ठ अतिथि आशीष गर्ग ,अमित जैन एवम अनिल मेहता द्वारा किया गया ।
आशुभाषण प्रतियोगिता में विवेक प्रधान प्रथम, शंकर एवम रविंद्र दूसरा,अशोक एवम बलराम को तीसरा ,मीरा ,तान्या एवम कृतिका को प्रोत्साहन विजेता पुरुस्कार की घोषित किया ।कार्यक्रम के अंत में संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया एवम पखवाड़े में सभी प्रतिभागियो
को हिंदी में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने एवम सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर धर्मानंद ,निखिल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments