Sunday, January 26, 2025
HomeUncategorizedकोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक

कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक

रुद्रप्रयाग, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत बुधवार को जिला कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनपद के अंतर्गत कोविड केयर सेंटरों सहित ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू, वैंटीलेटर, सैंपलिंग व वैक्सीनेशन आदि की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में कोविड-19 समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के. शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी माधवाश्रम में एक हजार ऑक्सीजन संकेन्द्रक प्लांट चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मोबाइल टीमों व नियर होम सी.बी.सी. गांव में जाकर वैक्सीनेशन में सुधार करने के निर्देश देने के साथ ही जिलाधिकारी ने विभिन्न बैंकों, पोस्ट ऑफिस, गैस एजेंसियों, पेट्रोल पंप आदि स्थानों में तैनात कार्मिकों का भी वरीयता के आधार पर टीकाकरण के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग हेतु गठित टीमों की संख्या 13 से बढ़ाकर 40 करते हुए इसकी सूची तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे सैंपलिंग में तेजी आएगी। प्रतिदिन हो रही कोविड सैंपलिंग की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि जिन गांवों में कोविड टीकाकरण किया जाना है उनकी सूचना पूर्व में जारी की जाए। साथ ही समय भी निर्धारित किया जाए ताकि निश्चित समयावधि के अंतर्गत लोग टीकाकरण हेतु निर्धारित केंद्रों में पहुंच सकें। सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डेय ने बताया कि होम आइसोलेशन मॉनीटरिंग टीम में 25 कार्मिक कार्यरत हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने मॉनीटरिंग हेतु तैनात टीम को कोविड-19 से संबंधित बेसिक ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोविड के तहत विभिन्न स्थानों में कार्यरत कार्मिकों का वैक्सीनेशन करवाए जाने के भी निर्देश दिए।

जिला चिकित्सालय सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सेवाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा केंद्रों में मूल सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में लैब का विस्तारीकरण करने सहित अन्य उपकरणों व सभी प्रयोगशालाओं को समुचित रूप से सुव्यवस्थित करने व कोविड-19 के कार्य सुचारू संचालन हेतु रखे गए कार्मिकों को आवश्यकता के अनुसार ही रखने, कोविड से संबंधित हर व्यक्ति की सूचना पोर्टल पर अपडेट करने तथा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दक्ष करने के निर्देश दिए ताकि उनके स्तर पर होनी वाली छोटी-छोटी बीमारियों की जानकारी वे स्वतः ही उच्च अधिकारियों को उपलब्ध करा सकें। उन्होंने कोविड-19 हेतु परिवहन विभाग द्वारा तैनात वाहनों को हटाए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अभी तक के अनुभवों से सीखकर भविष्य के लिए तैयारी करने की बात कही।

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के. शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह नेगी, डॉ. डी.बी.एस. रावत, डॉ. नीतू तोमर, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इंद्रजीत बोस, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एच.सी. हटवाल, सिंचाई, सेवायोजन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments