Monday, December 30, 2024
HomeStatesUttarakhandअतिक्रमण के नाम पर सरकार ने गरीब, दलित, पिछडो की रोजी रोटी...

अतिक्रमण के नाम पर सरकार ने गरीब, दलित, पिछडो की रोजी रोटी छीनने का काम किया-यशपाल आर्य

रुद्रप्रयाग- काग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत का प्रचार जोर पकडने लगा है। काग्रेस कार्यकर्ता हो या नेता गाँवों मे घर घर प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश स्तरीय नेता गाँवों कस्बों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनता से मतदान की अपील कर रहे है। इसी कडी में काँग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सतेराखाल, दुर्गाधार, चोपता सहित तल्ला नागपुर छैत्र में पार्टी प्रत्याशी के लिये जनता से वोट माँगे।
आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने स्यूपुरी, सतेराखाल, दुर्गाधार चोपता, कुण्डा दानकोट और स्वारी ग्वांस में नुक्कड सभाऐं व जन संपर्क किया। गाँवों में जनसम्पर्क के दौरान जनता ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत का जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सराकर पर तीखा प्रहार करते हुए कहा भाजपा राज मे गरीब, दलित व पिछडो का घोर अपमान हुआ है। जो भूमि 40 – 50 वर्षों से अनुसूचित जाति, जन जाति और कमजोर तबके के लोगों के पास थी जहां वे रह रहे थे, अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनकी दुकानों, ढाबों को तोड़ा गया, और सरकार ने उनकी रोजी रोटी छीनने के कार्य किया। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर केदारनाथ यात्रा को डाईवर्ट करने का आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार ने धार्मिक परम्पराओं को आघात पहुँचाया । उन्होंने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल रही। कहा कि भाजपा संगठन और सरकार ने पेपर लीक करने वाले गिरोह चलाने वाले अपराधी को सरकार ने संरक्षण देने का कार्य किया है। जो सरासर युवाओं के साथ नाइंसाफी है। यशापल आर्य ने बताया कि केदारनाथ की भूमि को सरकार कुछ बाहरी लोगों को बेचने की तैयारी कर रही है। उन्होने कहा कि मनोज रावत ने विधायक रहते पहले से ही सदन में भू कानून के मसले को सदन में मजबूती से उठाते आए हैं। उन्होने चिंता जताते हुए कहा कि तल्ला नागपुर का विकास जिस गति से होना चाहिए था वो नहीं हुआ। इस दौरान चोपता ब्लॉक अध्यक्ष संपन्न नेगी, व्यापार संघ चोपता अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल, दीप राणा, बूथ अध्यक्ष गणेश नेगी, जी पी एस कठैत, उमैद सिंह गुसांई, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह गुसांई मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments