Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowबीमा का झांसा देकर कई रिटायर्ड अफसरों से ठगी, गिरोह के 6...

बीमा का झांसा देकर कई रिटायर्ड अफसरों से ठगी, गिरोह के 6 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसटीएफ ने एक फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के लोग बीमा बोनस और जीवन बीमा हेल्थ इंश्योरेंस का झांसा देकर ठगी करते थे. वहीं एसटीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह को लखनऊ के थाना इंदिरानगर से पकड़ा है, जो रिटायर्ड अधिकारियों के साथ भी धोखाधड़ी कर चुका है. इस गिरोह ने लखनऊ में बीमा कंपनियों के नाम पर चेक लेकर, चेक में आगे खाली पड़ी जगह में अपनी कंपनी का नाम डालकर लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी की है.

जिसके बाद अब कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल 3 महिलाओं समेत गिरोह के सरगना को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया. इस गिरोह ने कई रिटायर्ड अफसरों को करोड़ों रुपयों का चूना लगाया है. यूपी एसटीएफ ने इंदिरानगर के मीना बाजार इलाके से इस गिरोह में शामिल तीन महिला समेत तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है.

ये गिरोह पीएनबी मेटलाइफ, मैक्स लाइफ के नाम से चेक लेकर आगे खाली जगह में प्राइवेट लिमिटेड लिखकर फर्जीवाड़ा करते थे. ये लोग पेंशन प्लान के जरिए दोगुना पैसा करने का लालच देकर खुद की बनाई कंपनी में पैसा जमा कराते थे. इसके लिए ये गिरोह रिटायर्ड अधिकारियों को अपना शिकार बनाता था.

इस गिरोह ने रिटायर्ड पुलिस अधीक्षक समेत कई सरकारी संस्थानों में काम करने वाले लोगों का करोड़ों रुपया अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है. ये लोग पहले दिल्ली में एक कॉल सेंटर के साथ साठगांठ करने के बाद कस्टमर को कॉल सेंटर से कॉल करवाते. इसके बाद गैंग के सदस्य ग्राहक से मिलकर उनसे कंपनी के नाम पर चेक लेते थे.

बैंक अकाउंट सीज

इस गिरोह के लोग चेक पीएनबी और मैक्स लाइफ जैसी बड़ी कंपनियों के नाम पर लेते थे. इसके बाद चेक में आगे पड़ी खाली जगह में अपनी कंपनी वाला प्राइवेट लिमिटेड जोड़ लेते थे और चेक कैश कर लेते थे. इस क्रम में उन्होंने कई सरकारी रिटायर्ड अधिकारियों को अपना निशाना बनायाा है. इस फर्जीवाड़े के जरिए इन्होंने लाखों की तादाद में पैसा अपनी कंपनी में नाम कर लिया. फिलहाल एसटीएफ ने गिरोह के लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इस गिरोह के बैंक अकाउंट सीज भी कर दिए हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments