नई दिल्ली, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने वक्त पीएम मोदी ने रोड शो किया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह भव्य रोड शो 2024 चुनाव की तैयारी भी है। दरअसल, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से 2 दिनों के लिए शुरू हो रही है। यह बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इस बैठक में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान दोनों तरफ भारी भीड़ थी। कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। मोदी का यह रोड शो पटेल चौक शुरू हुआ।
भाजपा की बैठक की बात करें तो इसमें केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों के साथ नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इस बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में हो रही इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जे.पी. नड्डा कर रहे हैं। बैठक में भाजपा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी प्रदेशों के अध्यक्ष और संगठन महामंत्री तथा मंत्री शामिल हैं। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए कार्यसूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। दो दिन तक होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केन्द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मंगलवार को बैठक के समापन सत्र को सम्बोधित करेंगे।
Recent Comments