देहरादून, ईकोग्रुप सोसाइटी ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और ईआईएसीपी हब के साथ चलाए गए विश्व पर्यावरण दिवस के तहत संयुक्त अभियान में शुक्रवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक कॉलेज, सहस्त्रधारा रोड में करीब 300 छात्र/छात्राओं के साथ प्लास्टिक-वेस्ट और ई-वेस्ट से जुड़ी ज़रूरी जानकारी साझा की । छात्र/छात्राओं को घरों और प्रतिष्ठानों से जुड़े पृथ्वी और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले भयानक प्रभावों और इनसे बचने के लिये, सरल और प्रभावी उपायों पर काम करने के लिए छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया, सभी छात्र/छात्राओं ने ईकोब्रिक्स बनाने में खास दिलचस्पी ली और प्लास्टिक वेस्ट के सही उपयोग से उत्तराखंड के पर्यावरण को बचाने के लिए इस महत्वपूर्ण अभियान में जुड़ने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई ।
इसी अवसर पर, छात्र/छात्राओं को प्लास्टिक-वेस्ट और ई-वेस्ट से जुड़े प्रतियोगिताओं के बारे में भी जानकारी साझा की गई और प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने के लिये प्रोत्साहित किया | प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को आकर्षक पुरस्कारो से सम्मानित करने के लिये भी सूचना दी गयी I
ईको ग्रुप सोसाइटी, कॉलेज के प्रधानाचार्य जी व कॉलेज के अध्यापिकाओं/अध्यापकों का हार्दिक आभार प्रकट करती हैं जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा |
इस कार्यक्रम में ईकोग्रुप सोसाइटी के आशीष गर्ग, अनिल कुमार मेहता, भव्या, नमन, कृतिका, चार्वी तथा रिंकू की प्रमुख भूमिका रही ।
Recent Comments