Friday, January 17, 2025
HomeUncategorizedइम्यूनिटी बढ़ेगी, विटामिन सी से भरपूर इन 5 फूड्स का रोजाना करें...

इम्यूनिटी बढ़ेगी, विटामिन सी से भरपूर इन 5 फूड्स का रोजाना करें सेवन

देहरादून, कोरोना की वैश्विक महामारी पूरे देश में अपनी पकड़ मजबूत बनाती जा रही है,देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिससे हर कोई चिंतित है और अपनी इम्यूनिटी बूस्ट के लिये हर संभव उपाय कर रहे हैं और कोरोना से बचाव के लिए हर कोई अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने पर पूरा ध्यान दे रहा है। किस तरह से इम्यूनिटी बढ़े और फल-सब्जियों के साथ ऐसी चीजों का सेवन कर रहे हैं जिससे इम्यूनिटी बूस्ट हो।

हम अपने शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए विभिन्न तरह के उपायों को अपनाते हैं, लेकिन आप तो अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर इन फूड्स का शामिल करें तो इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ कई खतरनाक बीमारियों से बचाव होगा। आप अपनी इम्यूनिटी के लिये फलों का भरपूर उपयोग कर सकते हैं |

संतरा

संतरे में विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस और कोलिन जैसे अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। गर्मियों में शरीर को जरूरी पानी का पोषण मिलता है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके अलावा संतरे का सेवन करने से धूप के कारण होने वाली बीमारियों से बचाता है।

आम
गर्मियां शुरू होते ही आम का सीजन शुरू हो जाता है। आपको बता दें कि आम में विटामिन सी, विटामिन ए, आयरन, कॉपर, पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ कई अन्य रोगों से छुटकारा दिलाता है। इसलिए इसका सेवन रोजाना करना चाहिए।

अंगूर
अंगूर में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी के साथ-साथ पोटैशियम और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके साथ ही इसमें फ्लेवोनॉयड्स नामक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट तत्व है। जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।

नींबू
नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी के साथ थियामिन, नयासिन, रिबोफ्लोविन, विटामिन बी- 6, विटामिन ई और फोलेट जैसे विटामिन्स होते हैं। जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ कई संक्रामक बीमारियों से बचाता है। इसका सेवन आप पानी में डालकर या फिर सलाद आदि में कर सकते हैं।

टमाटर
टमाटर में विटामिन सी, लाइकोपीन, विटामिन, पोटैशियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। रोजाना सुबबह खाली पेट एक टमाटर खाना कारगर है। इसके अलावा सलाद के रूप में भी इसका सेवन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments