Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowआईआईटी रुड़की ने हाई डिमांड टॉपिक्स पर दो ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम किया...

आईआईटी रुड़की ने हाई डिमांड टॉपिक्स पर दो ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम किया लांच

रुड़की,  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने दुनिया के प्रमुख ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्मों में से एक कोर्सेरा पर डाटा साइंस और मशीन लर्निंग, एडवांस मशीन लर्निंग और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे हाई-डिमांड टॉपिक्स पर दो ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स लांच किया है।

इसे लेकर आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत चतुर्वेदी ने कहा, “कोर्सेरा के साथ पार्टनर्शिप में डाटा साइंस, मशीन लर्निंग और एआई में दो सर्टिफिकेट कोर्स लांच करके हम खुश हैं। अपने पेशेवर प्रगति के इन प्रासंगिक क्षेत्रों का चुनाव बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के लिए सहायक साबित होगा।“

आईआईटी रुड़की, येल, मिशिगन यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी और लंदन के इंपीरियल कॉलेज समेत उन 150 शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल है जो कोर्सेरा पर प्रोग्राम पेश करते हैं।

कोर्सेरा के चीफ कोंटेंट ऑफिसर बेट्टी वैंडेनबोश ने कहा,“आईआईटी रुड़की एक प्रमुख भारतीय संस्थान है, जो पिछले 170 से अधिक वर्षों से अपने उत्कृष्ट टेक्निकल प्रोग्राम्स के लिए जाना जाता है। इस पार्टनरशिप के माध्यम से, हम अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और अधिक छात्रों को आईआईटी रुड़की के विख्यात फ़ैकल्टी से सीखने का मौका दे रहे हैं। इसके माध्यम से शिक्षार्थी अपने समकक्ष साथियों के साथ मजबूत नेटवर्क बनाने के साथ-साथ अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक कौशल भी हासिल करेंगे।”

डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेशन का डिजाइन प्रोफेशनल्स को डेटा साइंस और मशीन लर्निंग के मुख्य केंद्रित क्षेत्रों में दक्ष करने के लिए किया गया है। इसमें लिनियर अलजेब्रा, स्टेटिक्स, ग्रेडिएंट कैलकुलस और प्रोग्रामिंग कोम्पोनेंट्स शामिल हैं। यह कोर्स पायथन और आर में प्रासंगिक प्रोग्रामिंग स्किल्स विकसित करेगा, जिससे शिक्षार्थियों को डेटा एनालिटिक्स में उपयोग किए जाने वाले एल्गोरिदम को समझने में मदद मिलेगी और चयनित मशीन लर्निंग एल्गोरिदम जैसे लिनियर मॉडल, केएनएन, एसवीएम, डिसीजन ट्रीज़, न्युरल नेटवर्क समेत अन्य बहुत से विषयों के बारे में जानकारी मिलेगी। प्रोग्राम के लिए पायथन या आर में कोडिंग के पूर्व जानकारी की जरूरत नहीं है। अधिकांश प्रासंगिक कोम्पोनेंट्स प्रोग्राम में शामिल किए गए हैं। पहला बैच अक्टूबर 2021 में शुरू होने की उम्मीद है।

एडवांस्ड मशीन लर्निंग और एआई में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन, उन्नत लर्निंग मॉडल और एआई एप्लीकेशन के लिए आवश्यक एडवांस एमएल टेक्निक और स्किल्स सिखाने के लिए प्रयोगिक लर्निंग का उपयोग करता है। पहला बैच 2022 में शुरू होने की उम्मीद है।

कोर्सेरा के बारे में

कोर्सेरा को 2012 में स्टैनफोर्ड कंप्यूटर साइंस के दो प्रोफेसरों, एंड्रयू एनजी और डाफने कोल्लर द्वारा लांच किया गया था, जिसका उद्देश्य वर्ल्ड-क्लास लर्निंग तक वैश्विक पहुंच सुनिश्चित करना था। यह अब 77 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड लर्नर्स के साथ दुनिया के अग्रणी ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्मों में से एक है। कोर्सेरा ने 200 से अधिक प्रमुख विश्वविद्यालय और इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ हाथ मिलाया है। जिसके माध्यम से गाइडेड प्रोजेक्ट, कोर्सेज, स्पेशलाइजेशन, सर्टिफिकेट्स और मान्यता प्राप्त बैचलर और मास्टर डिग्री समेत कोंटेंट और क्रेडेंशियल्स की एक विस्तृत सूची शामिल है। वर्तमान अर्थव्यवस्था की प्रतिस्पर्धा के अनुरूप आवश्यक हाई-डिमांड डाटा साइंस, टेक्नोलॉजी और बिजनेस स्किल्स में अपने कर्मचारियों, नागरिकों और छात्रों को निपुण करने के लिए 6,000 से अधिक संस्थानों द्वारा आज कोर्सेरा का उपयोग किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments