Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowविधायक भरत चौधरी ने किया प्राथमिक शिक्षा क्षमता विकास का पांच दिवसीय...

विधायक भरत चौधरी ने किया प्राथमिक शिक्षा क्षमता विकास का पांच दिवसीय एकल अभियान का शुभारंभ

रुद्रप्रयाग- कोटेश्वर में एकल अभियान सम्भाग उत्तराखंड भाग गढ़वाल का पांच दिवसीय प्राथमिक शिक्षा क्षमता विकास वर्ग का उद्घाटन आज रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया।
कोटेश्वर महादेव मंदिर में शुरू हुये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी व मुख्य वक्ता श्री अरविन्द कन्नौजिया (ग्राम स्वराज योजना प्रमुख) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती उमा देवी (सभाषद), उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आदरणीय शरद जी, सम्भाग सचिव आशीष थपलियाल जी नें मां भारती के चरणों में सामूहिक रुप से द्वीप प्रज्जविलत कर किया। इस अवसर पर कोटेश्वर धाम के महन्त स्वामी शिवानन्द गिरी जी महाराज (अंचल अध्यक्ष) ने सभी आगन्तुकों का स्वागत अभिनन्दन किया। संभाग अभियान प्रमुख व संगठन मंत्री उत्तराखंड एकल कुलबीर सिहं ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में भाग अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह लुथरा , अंचल सचिव श्री संतोष मेवाल , उपाध्यक्ष श्री प्रदीप राणा , सम्भाग प्रशिक्षण प्रमुख पुजा महर , सम्भाग महिला प्रमुख फाल्गुनी सरकार , भाग प्रमुख पुजा नेगी , भाग प्रशिक्षण प्रमुख रक्षा तोमर , भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख नीलम , भाग कार्यालय प्रमुख नरेंद्र राणा , भाग आरोग्य योजना प्रमुख अनुजा पवार के साथ- साथ अंचल रूद्रप्रयाग, कर्ण प्रयाग, गोपेश्वर, टिहरी, देहरादून, कुमाऊं से प्रशिक्षण से शेष अंचल खटीमा, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर के कार्यकर्ता भी सम्मिलित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments