Saturday, September 21, 2024
HomeStatesUttarakhandरॉयल्टी कम नहीं हुई तो डंपर मालिक करेंगे गौला के खनन पर...

रॉयल्टी कम नहीं हुई तो डंपर मालिक करेंगे गौला के खनन पर तालाबंदी

हल्द्वानी, डंपर कारोबारियों ने गौला के आरबीएम की रॉयल्टी कम करने की मांग को लेकर बुधवार को लालकुआं विधायक से मुलाकात की। मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर डंपर सरेंडर रखने व गौला में तालाबंदी की चेतावनी दी।

डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मठपाल के नेतृत्व में कारोबारियों ने विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट को ज्ञापन दिया। इस दौरान कारोबारियों ने कहा कि लालकुआं विधानसभा के 70 प्रतिशत लोग गौला के खनन कारोबार से जुड़े हैं।
गौला में खनन की रॉयल्टी 30 रुपये से अधिक है जिसके चलते कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इधर समतलीकरण के नाम पर जारी पट्टों से निकलने वाले आरबीएम की रॉयल्टी 8.30 रुपये हैं।
जिससे सीधे सीधे गौला का खनन कारोबार प्रभावित हुआ है और भविष्य में भी ऐसा होगा। कारोबारियों ने कहा कि सरकार ने रॉयल्टी कम नहीं की तो कारोबारी 7500 डंपरों को सरेंडर ही रखेंगे साथ ही गौला में तालाबंदी करेंगे।
मामले में विधायक डॉ. बिष्ट ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान पम्मी सैफी, अरशद अय्यूब, हरीश पांडे, कंचन जोशी, उमेश भट्ट, पृथवी पाठक, हरीश चौबे व इंदर सिंह बिष्ट आदि खनन कारोबारी मौजूद रहे।

 

पहाड़ी से मलबा गिरा, दबने से पांच लोग घायल, मलबे में तीन मकान, चार मवेशी और चार वाहन भी दबेMay be an image of 3 people and people standing

देहरादून, लगातार हो रही बारिश के कारण सहस्रधारा के पास बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर पहाड़ी से मलबा आ गया। जिसमें दबने से पांच लोग घायल हो गए। मलबे में तीन मकान, चार मवेशी और चार वाहन भी दब गए। मौके पर प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य विभागों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। तीन जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मौके पर करीब 500 मीटर के क्षेत्र में मलबा फैल गया है।

घटना सहस्रधारा के पास ब्रह्मपुरी क्षेत्र की है। बुधवार सुबह से बारिश हो रही थी। रात करीब नौ बजे क्षेत्र में पहाड़ी से टूट कर मलबा सड़क पर आ गया। इस मलबे में एक महिला, दो पुरुष और दो बच्चे आंशिक रूप से दब गए। मौके पर पहुंचे बचाव दल ने सभी को निकाला। सभी को हल्की चोटें आई हैं। मौके पर ही उन्हें 108 एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार दिया गया।

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि हादसे में तीन मकान पूरी तरह दब गए हैं। इसके अलावा तीन कार और एक ऑटो भी मलबे में दबे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता सीएम पांडे, एसडीआरएफ के जवान, फायर ब्रिगेड कर्मी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तीन जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। देर रात तक वहां राहत और बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

सहस्त्रधारा में बारिश से हुए नुकसान का काबीना मंत्री गणेश जोशी ने लिया जायजाMay be an image of 5 people, people standing and indoor

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बृहस्पतिवार को देहरादून के सहस्त्रधारा रोड़ स्थित ब्रह्मपुरी क्षेत्र में देर रात को बारिश की वजह से हुए नुकसान का निरीक्षण किया।
घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद कैबिनेट मंत्री जोशी ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने बारिश के कारण जिनके भवन क्षतिग्रस्त हुए उन प्रभावितों को मुआवजा राशि प्रदान की और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके अलावा मंत्री गणेश जोशी ने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र का पूरी तरह से निरीक्षण किया जाए और भविष्य के जोखिमों से बचने के लिए जरूरी कदम उठाया जाएं।
इस अवसर पर देहरादून जिलाधिकारी सोनिका, उप ज़िलाधिकारी नरेश दुर्गापाल, ज़िला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, समीर पुण्डीर सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

परिवार, जिन्हें सहायता प्रदान की गयी, उसमें इंद्रेश मोहन, अनिल, दूकेश्वरी देवी, प्रेमचंद, सुरेश, वीर सिंह चौहान, दिगम्बर सिंह चौहान एवं रमेश।May be an image of 4 people, people sitting and people standing

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments