Saturday, September 21, 2024
HomeTrending Nowब्रैकिंग : ऊर्जा निगम गदरपुर में लाखों का गड़बड़झाला, अभियंता समेत चार...

ब्रैकिंग : ऊर्जा निगम गदरपुर में लाखों का गड़बड़झाला, अभियंता समेत चार लोग सस्पेंड

देहरादून, उत्तराखण्ड़ के ऊर्जा निगम के गदरपुर सब डिवीजन में लाखों का गड़बड़झाला का मामला सामने आया है। जिसमें एक अधिशासी अभियंता समेत चार लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ऊर्जा निगम से जुड़ा लाखों का गबन का ये मामला ऊधमसिंह नगर जनपद के गदरपुर सब डिवीजन का है, जहां बीते दिनों गदरपुर रूद्रपुर द्वितीय डिविजन के गदरपुर सब डिविजन में जांच पड़ताल के लिए सहायक लेखाधिकारी को भेजा गया था। जब उन्होंने उच्च स्तरीय पर जांच की तो उन्हें वहां भारी खामियां मिली।

वहीं उनके द्वारा जब दोबारा जांच की गई तो मालूम हुआ कि यहां तो साल भर से भी अधिक समय से बिजली बिल के रूप में जितना राजस्व जमा होना चाहिए था, वो तो हुआ ही नहीं था। वहीं इसकी उच्च स्तर पर शिकायत की गई थी, तो मालूम चला कि बड़े स्तर पर बिजली बिलों का पैसा ऊर्जा निगम के खाते में जमा ही नहीं कराया गया।
इस मामले को गंभीरता से देखते हुए सबसे पहले मुख्य अभियंता रुद्रपुर जोन ने कैशियर पुष्पेंद्र शर्मा को निलंबित किया। इसके बाद मुख्यालय से अधिशासी अभियंता गोविंद सिंह कार्की, एसडीओ फरमान हैदर जैदी और सहायक अभियंता राजस्व संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया। ऊर्जा निगम के निदेशक ने बताया कि मामले की जांच एसई राजकुमार को दे दी गई है। उनकी अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है। वही इस प्रकरण की जांच करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments