रुद्रप्रयाग/ऊखीमठ- जाने माने समाज सेवी कुलदीप रावत के लिये जन समर्थन कार्यक्रमों का दौर जारी है। आज केदार घाटी के ऊखीमठ में आयोजित जन समर्थन/जन संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से भारी संख्या में जनता व जन प्रतिनिधियों ने शिरकत की। जनता से मिल रहे अपार जनसमर्थन से गदगद कुलदीप रावत ने उपस्थित जनता का आभार जताया व सदैव जन सेवा में समर्पित रहने का वादा किया।
रविवार को मंधुगंगा हेलीपैड ऊखीमठ में सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत के पक्ष मे जनसमर्थध/ जन संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मद्महेश्वर घाटी, तुंगनाथ घाटी व कालीमठ घाटी से भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता ने भागीदारी की। जन समर्थन कार्यक्रम में होटल ऐसोसिएशन से अमित मैखण्डी ने कहा कि कुलदीप सिंह रावत केदारघाटी में निस्वार्थ भाव से सामाजिक सरोकारों से जुडे हुये है जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिला है। पूर्व सैनिक प्रहलाद सिंह राणा ने कहा कि कुलदीप रावत के रुप मे क्षेत्र को एक मजबूत नेता मिला है जो केदारघाटी की जन समस्याओ का समाधान कलिये संघर्ष कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं के रोजगार का मुद्धा हो चाहे असहाय जरूरत मंदो की मदद कुलदीप रावत पिछले 12 सालो से केदारघाटी के वाशिंदो के हर सुख दुःख में साथ देते आ रहे हैं ।
प्रधान विजय लक्ष्मी देवी व महिला मंगल दल अध्यक्ष प्रेम नगर सरिता देवी ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत लगातार छैत्र में मातृ शक्ति के हर सुख दुःख में बढ़ चढ़कर भागीदारी करते आ रहे है।
जनता को सम्बोधित करते हुये सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत ने कहा कि कुछ लोग उन्हे बदनाम कर उनकी छबि खराब करने की कोशिष कर रहे है। उन पर धन बल का प्रयोग करने का आरोप लगा रहे है लेकिन उन्हें जनता का मिल रहा प्यार ऐसे लोगों के मुँह पर तमाचा है।
मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता लवेश राणा, व मनोज बेजवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष औकारेश्वर आरती शैव, महिला मंगल दल अध्यक्ष गांधीनगर मीरा देवी, राजेश्वरी देवी, वन पंचायत सरपंच पवन राणा, संजय मनवाल, सतेश्वरी देवी, दिलबर सिंह नेगी, सौरभ भट्ट, नागेंद्र राणा, राकेश कर्नाटकी, यशपाल रावत, विनोद अन्थवाल, दिलिप सिंह सहित छैत्रीय जनता व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
Recent Comments