Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowआम जनमानस से कांग्रेस को भरपूर प्यार आर्शीर्वाद और समर्थन मिल रहा...

आम जनमानस से कांग्रेस को भरपूर प्यार आर्शीर्वाद और समर्थन मिल रहा : जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश, विधानसभा में ॠषिकेश से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कांग्रेस जनों के साथ जनसंपर्क कर क्षेत्र की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की, कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने चोपड़ा फार्म में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया | हरिपुर कला में बैठक कर कार्यकर्ताओं व मतदाताओं से समर्थन जुटाया, छिद्दरवाला, साहब नगर, खैरी खुर्द ,इंदिरा नगर, प्रगति विहार ,कुमारवाडा व अन्य क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि आम जनमानस से कांग्रेस को भरपूर प्यार आर्शीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। यह दर्शाता है कि प्रदेश में ओर विधानसभा ऋषिकेश में लोग परिवर्तन चाहते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उत्तराखंड में परिवर्तन करने को तैयार हैं।
रमोला ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में कांग्रेसजन मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं, कार्यकर्ता भारी बारिश और कड़ाके की ठंड में जनसंपर्क कर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं निश्चित ही कार्यकर्ताओं की मेहनत सफल होगी। और आगामी विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश में परिवर्तन तय हैं।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि मे कांग्रेस बहुमत से जीत दर्ज करेगी और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है लोगों का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है, कांग्रेस एकजुट होकर ऋषिकेश और प्रदेश में चुनाव लड़ रही है।

जनसंपर्क में डॉ के एस राणा, विजय पाल रावत, संजय पोखरियाल, राजेन्द्र पोखरियाल, शिवम चंदेल, धीरज थापा गोकुल रमोला, मनोज गुसाईं, रवि कुमार, आशुतोष बेलवाल, मौजूद रहे।

 

प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनहितों की सुरक्षा के लिए किया काम : ऋतु खण्डूड़ी

कोटद्वार, भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी ने सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में केएससी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्ध तंत्र तथा कर्मचारियों के साथ बैठक के माध्यम से विचार साझा किए। गुरुवार को आयोजित बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में किस प्रकार से अत्यधिक रोजगार के अवसरों को पैदा किया जा सके, इस हेतु विचारों का आदान प्रदान किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी रितु खण्डूरी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्याकाल में उत्तराखण्ड का तेजी से विकास हुआ है। मोदी सरकार ने उत्तराखण्ड के विकास के लिए जो अभूतपूर्व काम किए है।भाजपा के शासन में हुआ उत्तराखण्ड का तेजी से विकासः रितु खण्डूरी - गढ़वालै धै

उन्हें सदियों तक प्रदेश की जनता नही भुला पाएगी। प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार पैदा करने के लिए भाजपा सरकार ने कई बड़े कदम उठाएं है। जिनका लाभ आने वाले समय में प्रदेश की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने शासन में देवभूमि में भ्रष्टाचार की नीव डाली थी। किन्तु प्रदेश में आई भाजपा सरकार ने ही जनहितों की सुरक्षा के लिए काम किया। उन्होंने कोटद्वार की जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर जनता उन्हें विधानसभा भेजती है तो वे जनता की आस्था पर उतरने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगाएंगी।

 

अल्मोड़ा में जमकर हुई बर्फबारी, सफेद चादर से ढका नजर आया शहर

अल्मोडा, लगातार दो दिन से हो रही बारिश से अल्मोडा में जमकर हुई बर्फबारी में सफेद चादर से ढका नजर आये क्षेत्र में यहां पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। उत्तराखंड के कई जिलों में गुरुवार को जमकर बर्फबारी हुई. कुमाऊं का अल्मोड़ा शहर भी सफेद चादर से ढका नजर आया. अल्मोड़ा में इस साल की यह पहली बर्फबारी है जो आज भी जारी हैं आसमान से रुई सरीखी बर्फ सभी को आकर्षित कर रही थी. पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में 3 फरवरी से बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था. गुरुवार सुबह से ही अल्मोड़ा में बर्फ गिरनी शुरू हो गई. देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा. सड़क पर बर्फ गिरने से वाहन चालकों को थोड़ी मुश्किल हुई. प्रशासन ने मुख्य मार्गों पर जेसीबी मशीन से बर्फ हटाई और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा हैं।Almora snowfall video uttarakhand weather localuk – News18 हिंदी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments