Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandकोरोना : राज्य में आज 1183 कोरोना के नए मरीज मिले,15 की...

कोरोना : राज्य में आज 1183 कोरोना के नए मरीज मिले,15 की हुई मौत, ऋषिकेश में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव

देहरादून, कोरोना संक्रमण के राज्य में आज 1183 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 15 की मौत हो गई है। और 4186 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 20715 एक्टिव केस है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 369 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 73, नैनीताल में 62, पौड़ी गढ़वाल में 77, टिहरी में 43, चमोली में 94, रुद्रप्रयाग में 104, चंपावत में 44, पिथौरागढ़ में 52, उधम सिंह नगर में 87, उत्तरकाशी में 48, अल्मोड़ा में 125 और बागेश्वर में 5 मामले सामने आए हैं।

ऋषिकेश में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव

ऋषिकेश में 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें लक्ष्मणझूला के नौ, ऋषिकेश के आठ और मुनिकीरेती के तीन लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।

दूसरी डोज का लक्ष्य पार करने से कुछ कदम पीछे उत्तराखंड
उत्तराखंड कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करने से कुछ कदम ही पीछे है। लक्ष्य की तुलना में अब तक 18 वर्ष से ऊपर के 92.2 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। जबकि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण में तेजी आई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन टीकाकरण के लिए महाभियान चल रहा है। वैक्सीन की पहली डोज लगाने में उत्तराखंड ने लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण कर लिया है। जबकि दूसरी डोज का लक्ष्य पार करने से कुछ कदम पीछे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 80.67 लाख को पहली डोज लग चुकी है। जबकि 74.34 लाख को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.कुलदीप मर्तोलिया का कहना है कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है। उत्तराखंड दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करने के करीब पहुंच गया है। कोविड वैक्सीन की डोज लगाने से वंचित लोगों को चिह्नित कर मोबाइल टीम के माध्यम से घर में भी वैक्सीन लगाई जा रही है। 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग जो टीकाकरण बूथ पर जाने से असमर्थ हैं, उन्हें घर पर ही एहतियाती डोज लगाने की सुविधा दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments