Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandसैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर किया प्रदर्शन, डीएम कार्यालय के...

सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर किया प्रदर्शन, डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे

देहरादून, केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानून वापस करने सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर किसानों ने देहरादून में हुंकार भरी। शनिवार को सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर प्रदर्शन के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उनके वाहनों को पटेलनगर बाजार चौकी पर रोक दिया। यहां से किसान पैदल ही डीएम ऑफिस पहुंचे। इस दौरान भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई।

पित्थूवाला से जैसे ही किसानों का काफिला पटेलनगर पहुंचा तो बाजार चौकी के पास पुलिस ने उनके ट्रैक्टर और वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। बाद में किसान चौकी के पास अपने ट्रैक्टर और वाहन छोड़कर पैदल ही डीएम कार्यालय पहुंच गए। वहां भी यूनियन के कार्यकर्ताओं की पुलिस ने काफी नोकझोंक हुई। करीब तीन घंटे प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। कहा कि जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो यूनियन उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।

तीन कृषि कानूनों को वापस लेने, गन्ने का मूल्य 650 रुपये प्रति कुंतल किए जाने सहित 19 सूत्री मांगों को लेकर भाकियू तोमर ने डीएम ऑफिस कूच किया,
इससे पहले सुबह करीब ग्यारह बजे यूनियन के कार्यकर्ता पित्थूवाला स्थित यूनियन के जिला कार्यालय में एकत्रित हुए। वहां से ट्रैक्टरों और वाहनों में सवार होकर डीएम कार्यालय के लिए कूच किया।
वाहनों के बीच सड़क पर छोड़ने के कारण पटेलनगर में दोनों तरफ जाम लग गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments