Wednesday, October 9, 2024
HomeTrending Nowमानव अधिकार का सदुपयोग होना चाहिए: प्रेमचन्द अग्रवाल

मानव अधिकार का सदुपयोग होना चाहिए: प्रेमचन्द अग्रवाल

हरिद्वार (कुलभूषण) मानव अधिकार संरक्षण समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गुरूकुल कांगडी समविष्वविद्यालय हरिद्वार के संस्कृत विभाग के सभागार में पहुचे उत्तराखण्ड सरकार के शहरी विकास एवं वित कैबनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने मुख्य अति बतौर समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि मानव के अधिकार का सही रूप में सदुपयोग होना चाहिए। आज मानवाधिकार का सही रूप में अनुपालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि मानव अधिकार मूल रूप से वे अधिकार हैं जो प्रत्येक व्यक्ति को इंसान होने के कारण मिलते हैं। ये नगरपालिका से लेकर अंतरराष्ट्रीय कानून तक कानूनी अधिकार के रूप में संरक्षित हैं। मानवाधिकार सार्वभौमिक हैं इसलिए ये हर जगह और हर समय लागू होते हैं। मानवाधिकार मानदंडों का एक समूह है जो मानव व्यवहार के कुछ मानकों को चित्रित करता है। नगर निगम के साथ.साथ अंतरराष्ट्रीय कानून में कानूनी अधिकारों के रूप में संरक्षित इन अधिकारों को अनौपचारिक मौलिक अधिकारों के रूप में जाना जाता है जिसका एक व्यक्ति सिर्फ इसलिए हकदार है क्योंकि वह एक इंसान है।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि दो साल बाद चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है। चार धाम यात्राओं के पड़ने वाले शहरों में तीन बार सफाई व्यवस्था कराने के आदेश दे दिए गए है। इस बार चारधाम यात्रा में प्रचंड यात्रियों के आने की संभावना है। चार धाम यात्रा को सफल बनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर ट्रेफिक प्लान भी बनाए जा रहे हैं।

रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि मानव अधिकार वे मानदंड हैं जो मानव व्यवहार के मानकों को स्पष्ट करते हैं। एक इंसान होने के नाते ये वो मौलिक अधिकार हैं जिनका प्रत्येक व्यक्ति स्वाभाविक रूप से हकदार है। ये अधिकार कानून द्वारा संरक्षित हैं। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि जिन लोगों के ऊपर मानव अधिकारों की रक्षा की जिम्मेदारी होती है वही अपने शक्ति का दुरुपयोग कर लोगो के मानव अधिकारों का हनन करने लगते है। इसलिए इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए की देश के सभी व्यक्तियों को उनके मानव अधिकारों की प्राप्ति हो।
मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि मानवाधिकार वे अधिकार हैं जोकि इस पृथ्वी पर हर व्यक्ति केवल एक इंसान होने के कारण ही प्राप्त हुए हैं। ये अधिकार विश्वव्यापी हैं और वैश्विक कानूनों द्वारा संरक्षित हैं। सदियों से मानवाधिकार और स्वतंत्रता का विचार अस्तित्व में है। हालांकि समय के बदलने के साथ.साथ इनमें भी परिवर्तन हुआ है।
पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल ने कहा कि मानव अधिकार हर व्यक्ति को दिए गए मूल अधिकार हैं। सार्वभौमिक होने के लिए इन अधिकारों को कानून द्वारा संरक्षित किया जाता है हालांकिए दुर्भाग्य से कई बार राज्योंए व्यक्तियों या समूहों द्वारा उल्लंघन किया जाता है। इन मूल अधिकारों से एक व्यक्ति को वंचित करना अमानवीय है। यही कारण है कि इन अधिकारों की सुरक्षा के लिए कई संगठन स्थापित किए गए हैं।
समिति की राष्ट्रिय महिला अध्यक्ष डा0 सपना बंसल ने कहा कि मानवाधिकारए व्यक्तियों को दिए गए मूल अधिकार हैंए जो लगभग हर जगह समान हैं। प्रत्येक देश किसी व्यक्ति की जातिए पंथए रंगए लिंगए संस्कृति और आर्थिक या सामाजिक स्थिति को नज़रंदाज़ कर इन अधिकारों को प्रदान करता है। हालांकि कभी.कभी इनका व्यक्तियोंए समूहों या स्वयं राज्य द्वारा उल्लंघन किया जाता है। इसलिए लोगों को मानवाधिकारों के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ खुद आवाज़ उठाने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार गर्ग ने किया द्य कार्यक्रम में शपथ ग्रहणए पदाधिकारियों एवं कोरोना वरीयर्स का सम्मान एवं पुस्तिका का विमोचन किया गया द्य
मानव अधिकार संरक्षण समिति ने कोरोना काल में सेवा कार्य करने वाले कोरोना वारिंयटर को प्रमाण.पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही समिति के नये सदस्यो को इस अवसर पर पतंजलि विष्वविद्यालय के प्रति उपकुलपति प्रो0 महावरी अग्रवाल ने षपथ दिलायी
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि दो साल बाद चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है। चार धाम यात्राओं के पड़ने वाले शहरों में तीन बार सफाई व्यवस्था कराने के आदेश दे दिए गए है। इस बार चारधाम यात्रा में प्रचंड यात्रियों के आने की संभावना है। चार धाम यात्रा को सफल बनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर ट्रेफिक प्लान भी बनाए जा रहे हैं।

नगर विकास मंत्री को ज्ञापन दिया

हरिद्वार  (कुलभूषण) मानव अधिकार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने हरिद्वार पहुचे प्रदेष के नगर विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल को कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों हरिद्वार के एक आवसीय सोसाईटी परिसर में बने स्विमिंग पूल में एक बच्चे की डूब जाने के चलते हुई दुखद मौत के विशय को लेकर ज्ञापन देकर इस मामले में दोशियो के खिलाफ कार्यवाही करने की नगर विकास मंत्री से मांग की विदित हो की जिला प्रषासन ने उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए जांच समिति गठित कर अपने स्तर से कार्यवाही षुरू कर दी है।

गुरुकुल भारतीय ज्ञान परम्परा को जीवित रखने वाला संस्थान पाठकMay be an image of 9 people and people standing

हरिद्वार  (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार में के देश के प्रतिष्ठित आई आई टी खड़गपुर से पधारे देश के जाने माने वैज्ञानिक प्रोफेसर खानिन्द्र पाठक ने कहा कि गुरुकुल भारतीय ज्ञान परम्परा को जीवित रखने वाला देश का एकमात्र संस्थान है। यहाँ के शिक्षकों में वैज्ञानिक सोच एवं नवीन अनुसन्धान करने की जिजीविषा है। हम चाहते हैं कि भारतीय ज्ञान परम्परा का वैज्ञानिक स्वरुप सभी के समक्ष प्रस्तुत हो। हमारी संस्कृति की जितनी भी पद्धतियाँ साहित्य है वह वैज्ञानिक सोच से परिपूर्ण है। में यहाँ आकर बहुत ही अभिभूत हूँ कि भारतीय ज्ञान परम्परा को सरंक्षण यहाँ प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर भेषज विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं प्रोफेसर सत्येन्द्र राजपूत ने कहा कि उत्तराखण्ड हिमालयी राज्य है यहाँ विशेष प्रकार की जड़ी बूटी प्राप्त होती है जो दुनिया में कहीं और उपलब्ध नहीं होती है। गुरुकुल इस दिशा में आगे बड़ा है। भारत सरकार के सहयोग से हमने दो दुर्लभ औषधीय पादप उद्यान विकसित किये हैं। इन औषधीय पादपों का हमारे प्राचीन वैदिक ग्रंथों के आधार पर शोध करने के प्रयास गुरुकुल कांगड़ी आगे बढकर कर कर रहा जिसके परिणाम शीघ्र ही हम सबके सामने होंगे।
इस अवसर योग विज्ञान के डॉ ऊधम सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों के सामूहिक प्रयास द्वारा भारतीय ज्ञान परम्परा के सम्बंधित विषयों को लेकर लगभग ४० से अधिक प्रोजेक्ट विभिन्न एजेंसियों को भेजे गए हैं। आई आई टी खड़गपुर के वैज्ञानिकों से मिलकर इस दिशा में आगे काम करने की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में शीघ्र ही आई आई टी खड़गपुर से एम ओ ए हस्ताक्षर करने की योजना है।
इस अवसर पर डॉण् विपिन कुमारए प्रिंस प्रशांतए संदीप महेश्वरीए डॉण् कपिल गोयलए डॉण् अश्वनी जांगड़ाए डॉण् विनोद नौटियालए चिरंजीव बेनर्जी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर खानिन्द्र पाठक को गुरुकुल की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अश्वनी कुमार रोहित भारद्वाज राहुल सिंह दीपक नेगी बलवंत रावत देवेश कुमार नरोत्तम कुमार आदि उपस्थित रहे।

जीवन बचाना हो तो पौधारोपण जरूरी डॉ पण्ड्याMay be an image of 2 people and people standing

हरिद्वार (कुलभूषण) अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के नेतृत्व मे पर्यावरण संरक्षण के तहत सन् २०१० से अनवरत रूप से प्रत्येक रविवार को स्थान स्थान पर पौधे रोपे जाते हैं। इस शृंखला का ६००वां सप्ताह ;रविवारद्ध के दौरान देवसंस्कृति विष्वविद्यालय के प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रूद्राक्ष के पौधे रोपे गये।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि प्राणी मात्र के जीवन को बचाना हैए तो पौधारोपण करना है। इन दिनों जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या पनप रही हैए इसका एक ही समाधान है वृहत स्तर पर पौधारोपण। उन्होंने कहा कि जिस तरह सिंगापुर में प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण के अभियान से जुडकर पौध रोपते हैंए हम सभी को उनसे यह सीख लेनी चाहिए और प्रत्येक भारतीय को जहाँ.जहाँ स्थान होए वहाँ.वहाँ पौधे लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियानों में से पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पौधारोपण को प्रमुखता से गति देनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं सके और वे वर्चुअल जुड़े और गायत्री परिवार के कार्यों की सराहना की। शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने वीडियो संदेश दिया।
बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवर ने कहा कि तपती गर्मी के बीच पेड़.पौधों की छाया में जब देसंविवि का भ्रमण किया तो मन आह्लादित हो गया। यहां जिस तरह पौधो की क्यारियां लगाई गयी हैए ऐसे सभी जगह लगाये जायेंए तो बढ़ते तापमान पर अंकुश लगाया जा सकता है। कोलकाता के गायत्री परिवार युथ ग्रुप के श्री रवि शर्मा के नेतृत्व में चलाया जा रहा पौधारोपण का अभियान अतुलनीय है।
इससे पूर्व देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने पौराणिक कथाओं के साथ वर्तमान समय मे पौधारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रतिकुलपति ने ग्लोबल वार्मिंग के मद्देनजर वृहत स्तर पर पौधारोपण को आवश्यक बताया। इस अवसर पर संस्कृति संदेश ई न्यूज लेटर रिनेसा देवसंस्कृति विवि का प्रास्पेक्टस आदि अतिथियों नें विमोचन किया।

जीएसटी प्रणाली एक प्रगतिशील व्यवस्था अग्रवालMay be an image of 4 people, people standing and text that says 'Association Of Tax Payers & 2nd Annual General (N”tihal HO Organized On 1st May 2022 Sunaday At Meeting Agra Forum) Professional & Technical Session by: Uttar Pradesh & ri Prem Chie est Uttarakhand Haridwar Chanter lance, Urban Agarwa Governm mént AdaParlia Hrd tarakhand Liste airs NATIONAL CHAIRMAN GUEST OF HONOR CHIEF GUEST PRESIDE'

हरिद्वार  (कुलभूषण) एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल की ओर से द्वितीय जनरल मीटिंग और टेक्निकल सेशन का आयोजन होटल फेरन रेसीडेंसी में किया गया। इसमें वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में संस्था की ओर से दिए गए सुझावों के बाद वित्त मंत्री ने अपना सम्बोधन दिया।

अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी प्रणाली एक प्रगतीशील व्यवस्था है जो पहले से कई देशों में सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैस भारत में जीएसटी ने टैक्स की व्यवस्था में जटिलता और दोहराव को कम किया है। जीएसटी का मुख्य उद्देश्य टैक्स की जटिलता को कम करना हैए जिससे व्यापार को बढ़ाया जा सके और पूरे भारत को एक बाजार के रूप में विकसित किया जा सके।
उन्होने कहा कि इसमें चेक पोस्ट की व्यवस्था समाप्त हो जाने से सामान भेजने में लगने वाले समय में कमी हुई तथा राज्य की सीमाओं पर अनावश्यक लगने वाले जाम से मुक्ति मिली इससे चेक पोस्टों पर होने वाले भ्रष्टाचार में कमी आई और माल परिवहन की सारी व्यवस्था ईवे बिल के माध्यम से ऑनलाइन कर दी गई।

उन्होने कहा कि वास्तव में वस्तु और सेवा को पूर्ण रूप से पृथक नहीं किया जा सकताए कई व्यापार में वस्तु और सेवा दोनों ही प्रक्रिया के अनिवार्य अंग होते हैं। वर्तमान में जीएसटी की कर प्रणाली को पूरी तरह से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जा रहा हैए जिससे पारदर्शिता बढ़ी हैए और रिटर्न तथा अन्य जीएसटी संबंधी गतिविधियां कोई भी व्यक्ति अपने घर पर या कहीं भी जहां इंटरनेट की सुविधा हैए संचालित कर सकता है।

उन्होने कहा कि टैक्स के नियमों में सरलता और टैक्स अनुपालन की ऑनलाइन व्यवस्था से व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलता है और राज्यों के बीच आपसी व्यापार वाणिज्य में वृद्धि होती हैए जिससे कि संपूर्ण भारत को एक बाजार के रूप में विकसित किया जा सकता है।

कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में नई जीण्एसण्टीण् व्यवस्था के अंतर्गत सरल ऑनलाइन और पारदर्शी व्यवस्था के कारण लगातार करदाता की संख्या में वृद्धि हो रही हैए जो कि भविष्य के लिए अच्छा संकेत हैस

श्री अग्रवाल ने भरोसा जताते हुए कहा कि जीएसटी के किसी व्यापारी का शोषणए उत्पीड़न नहीं होगा। प्रदेश में खुशहाली आएगी और राजस्व में वृद्धि होगी। यही नहीं कहीं न कहीं औद्योगिक क्षेत्रों में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर जैसे कि हमारे चार्टड अकाउंटेंड और अधिवक्ताओं को कार्य मिलेगा।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अंजनी कुमार श्रीवास्तव महासचिव पराग सिंघल आयुक्त वाणिज्यकर इकबाल अहमद संतोष कुमार गुप्ता सन्दीप बंसल प्रमोद राजेए विनोद पाटनी अतुल अग्रवाल आशुतोष सिंघल अनुराग श्रीवास्तव तेज प्रकाश साहू जीवन जोशी सुनील ध्यानी आदि अधिवक्ता सीए करदाता व्यापारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments