Monday, January 27, 2025
HomeTrending Nowहडको करेगा हरिद्वार रुड़की नगर के विकास में सहयोग

हडको करेगा हरिद्वार रुड़की नगर के विकास में सहयोग

देहरादून, हडको क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव द्वारा नगरनिगमहरिद्वारके नगर आयुक्त श्री जयभारत एवं हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ ललित नारायण मिश्र एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भेट की तथा हरिद्वार एवं रुड़की शहर की भावी योजनाओं पर हडको के सहयोग देगा ।इस बैठकों से भविष्य में हडको के सहयोग से इस क्षेत्र में योजना के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।
उत्तराखंड में शहरो की आबादी एवम पहाड़ों से पलायन होने से आवास की मांग में तेजी आई है जिसको आवासीय योजना के माध्यम से कमजोर आय वर्ग एवम अन्य आय वर्गो को कार्यस्वरूप देने से ही समाधान होगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments