नई दिल्ली। मोदी सरकार ने एक बार फिर घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG) पर सब्सिडी (Subsidy) शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश चुनावों (Up Election 2022) से पहले मोदी सरकार महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार की छवि ठीक करने में लगी है।
शायद यही वजह है कि पहले पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी कम हुई। इसके बाद कृषि कानून वापस लेने का फैसला हुआ और अब घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी खातों में देना शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राहकों के खातों में इस बार पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। यह 79.26 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 237.78 रुपए तक है।
सात साल में दोगुने बढ़े LPG के रेट
रसोई गैस की कीमतों (LPG price) में लगातार बढ़ोतरी के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। कांग्रेस (Congress) समेत विपक्षी दल लगातार एलपीजी और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर सरकार पर हमलावर थे। मोदी सरकार के आने के बाद से पिछले सात सालों में रसोई गैस की कीमतें दोगुनी से भी अधिक हो गई हैं।
उज्ज्वला पर घिरी थी सरकार
मोदी सरकार ने गरीब महिलाओं को मुफ्त उज्ज्वला कनेक्शन (ujjwala yojana) दिए हैं। लेकिन, लगभग हर शहर में सिलेंडर के दाम 900 रुपए तक पहुंच गए हैं। ऐसे में उज्ज्वला के चूल्हे एक कोने में रखे थे। बड़ी संख्या में गरीब परिवार सिलेंडर रीफिल कराने की स्थिति में नहीं थे। इसे लेकर सरकार बार बार घिर रही थी।
पेट्रोल-डीजल पर घटाई थी एक्साइज ड्यूटी
दिवाली से एक दिन पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। पेट्रोल में 5 रुपए और डीजल में 10 रुपए की बड़ी कटौती करने के बाद कई राज्यों ने वैट घटाया। इसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम 10 से 15 रुपए तक कम हुए हैं।
ऐसे चेक करें खाते में कितनी सब्सिडी मिली
1. ब्राउजर पर www.mylpg.in ओपन करें।
2. स्क्रीन के दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर का फोटो दिखेगा।
3. यहां आपके पास जिस कंपनी का गैस सिलेंडर है, उसका फोटो क्लिक करें।
4. इसके बाद स्क्रीन पर एक नया विंडो खुल जाएगा, जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा।
5. अब सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन क्लिक करें।
6. अगर आप पहले से यहां अपनी आईडी बना रखी है तो साइन-इन करें। अगर आपकी आईडी नहीं है तो आप न्यू यूजर पर टैप कर वेबसाइट पर लॉगइन करें।
7. अब आपके सामने विंडो खुलेगा, उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर टैप कर दें।
8. यहां आपको जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है।
9. आपने गैस बुक की है और सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करें।
11. इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Recent Comments