Saturday, December 21, 2024
HomeInternationalअमेरिकी पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप होटल में चली ताबड़तोड़ गोलियां,...

अमेरिकी पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप होटल में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत

सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका के ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप एक होटल में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एम्बेसी सुइट्स होटल में आज तड़के लगभग दो बजे हुई। पोर्ट ऑफ पोर्टलैंड पुलिस ने कहा कि इस घटना में एक पुरुष और एक महिला के मारे जाने की पुष्टि हुई है लेकिन उनकी पहचान नहीं हुई है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि फिलहाल पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे या इसके आसपास के इलाके में कोई खतरा नहीं है। संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। होटल में ठहरे मेहमानों ने कहा कि कम से कम एक दर्जन गोलियां चलीं और उन्होंने पुलिस ने जब शव ले जा रही थी तब फर्श पर खून भी देखा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments