Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बच्चे भी जानेंगे राज्य आंदोलन का...

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बच्चे भी जानेंगे राज्य आंदोलन का इतिहास, विरासत नाम से पुस्तक होगी तैयार

देहरादून, प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र अब न सिर्फ राज्य आंदोलन का इतिहास बल्कि राज्य के प्रमुख त्योहार, मेले और उत्सवों के बारे में भी पढ़ेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर विभाग की ओर से विरासत नाम से पुस्तक तैयार की जा रही है। इसके लिए राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से जानकारी मांगी गई है। शिक्षा मंत्री के मुताबिक छात्र-छात्राओं को स्थानीय बोली, भाषा की जानकारी के लिए प्राथमिक स्तर पर उन्हें गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी में पढ़ाया जा रहा है। एससीईआरटी की ओर से कक्षा से तीन तक के बच्चों के लिए पुस्तकें तैयार की गई हैं।

जबकि माध्यमिक स्तर पर छात्र राज्य के इतिहास, भूगोल, रीति रिवाज, प्रमुख त्योहार, मेले, उत्सव, राज्य आंदोलन के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में राज्य के लोगों की भूमिका और राज्य के प्रसिद्ध लोगों के बारे में पढ़ेंगे। इसके लिए पुस्तक तैयार की जा रही है। राज्य के सभी डायट इस संबंध में ड्राफ्ट तैयार कर एससीईआरटी को देंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा इस पुस्तक को स्कूलों में कक्षा पांचवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम में एनईपी की तीसरी वर्षगांठ पर पीएमश्री योजना के तहत देश भर के 6207 स्कूलों के लिए 630 करोड़ रुपये जारी किए। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में 141 स्कूलों को पहली किश्त मिली है।

 

“बेलड़ा प्रकरण” की सीबीसीआईडी करेगी जांच, सीएम ने दिये आदेश

हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की के बेलड़ा प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी को सौंपने के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में मृतक के स्वजन सरकार से लगातार उच्च स्तरीय जांच की मांग भी कर रहे थे। सरकार ने सीबीसीआईडी जांच कराने का निर्णय लिया है। अब इस मामले की जांच सीबीसीआईडी करेगी।

बता दें कि उत्तराखंड के रूड़की के पास बेलड़ा गांव में 11 जून को पंकज नाम के एक दलित व्यक्ति की कथित रहस्यमय मौत हो गई थी। खबरों के अनुसार रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गावं निवासी 35 वर्षीय पंकज एक टेंट हाउस मे नौकरी करता था 11 जून की रात करीब 11 बजे वो बाइक से अपने घर जा रहा था। उसके गांव मे पहुंचते पर उसके साथ हुई एक घटना में वह ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट मे या गया । जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मौत के बाद पूरे गांव में बवाल हुआ था और गांव में तनाव की स्थिति बन गई।गांव में पहुंची पुलिस पर पथराव होने से पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। इसमें दो इंस्पेक्टर भी घायल हुए।
पुलिस ने इस प्रकरण में कई ग्रामीणों पर मुकदमा भी दर्ज किया। यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा और इसने राजनीतिक रंग लेिया। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर कई आरोप भी लगाए और कार्रवाई न करने की बात कही थी। इस मामले में मृतक के स्वजन सरकार से लगातार उच्च स्तरीय जांच की मांग भी कर रहे थे।अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल ने बेलड़ा प्रकरण के बारे में विस्तार चर्चा की। उनसे पूरे प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी से कराने का अनुरोध किया गया। सीएम ने उनकी मांग पर सीबीआईडी से जांच कराने के आदेश दिए।

 

अंग प्रत्यारोपण विषय पर आयोजित दो दिवसीय सीएमई का समापन, देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों से जुटे अंग प्रत्यारोपण विशेषज्ञों ने लिया भाग

 

ऋषिकेश, एम्स में यूरोलॉजी विभाग एवं टेलिमेडिसिन सोसाईटी ऑफ इंडिया उत्तराखंड स्टेट चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में अंग प्रत्यारोपण विषय पर आयोजित दो दिवसीय सीएमई रविवार को संपन्न हो गई। सीएमई में देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों से जुटे अंग प्रत्यारोपण विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को अंग प्रत्यारोपण प्रक्रिया के लिए कैडेवर्स पर मानव अंगों को निकालने का लाइव डैमो का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने डोनेट बॉडी से अंगों को निकालने और प्रत्यारोपण विषय पर व्याख्यान दिए और अपने लंबे अनुभवों को भी प्रतिभागियों से साझा किया। सीएमई के अंतर्गत जीवन के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण अंग प्रत्यारोपण विषय पर एक स्पेशल मूवी आई जिंदगी का प्रदर्शन भी किया गया, जिसके माध्यम से जनजागरुकता के मद्देनजर अंगदान को बढ़ावा देने व मनुष्य के विभिन्न अंगों के प्रत्यारोपण से जुड़े कई अहम और तकनीकि जानकारियां दी गई।

एम्स परिसर में यूरोलॉजी विभाग व टेलिमेडिसिन सोसाईटी ऑफ इंडिया टीएसआई उत्तराखंड स्टेट चैप्टर की अंग प्रत्यारोपण विषयक सीएमई कम वर्कशॉप का रविवार को दूसरे दिन मुख्य अतिथि डीजीएचएस डॉ. अतुल गोयल व विशिष्ट अतिथि डीजी हेल्थ उत्तराखंड डा. विनीता शाह ने विधिवत शुभारंभ किया। टीएसआई की अध्यक्ष एवं संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यशाला में देशभर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के अंग प्रत्यारोपण विशेषज्ञों ने व्याख्यानमाला के माध्यम से प्रतिभागियों के समक्ष अपने अनुभव साझा किए और अंग प्रत्यारोपण से जुड़ी विभिन्न वैज्ञानिक व तकनीकि जानकारियों से आगंतुकजनों को अवगत कराया। इस दौरान बतौर मुख्य वक्ता डॉ. प्रांजल मोदी, प्रो. सुनील श्रोफ व डॉ. आदित्य प्रधान ने व्याख्यान दिए। संस्थान के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल ने बताया कि इसके साथ ही कार्यशाला के अंतर्गत एम्स के एनोटॉमी विभाग के डाइसेक्शन हॉल में कैडेवर रिट्रिवल का लाइव प्रदर्शन किया गया। जिसमें एनोटॉमी विभाग के प्रोफेसर मुकेश सिंघला व डॉ. मृणाल का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान मद्रास मेडिकल मिशन हॉस्पिटल चेन्नई के यूरोलॉजिस्ट व ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. सुनील श्रोफ, अहमदाबाद के वरिष्ठ ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. प्रांजल मोदी व डॉ. आदित्य प्रधान ने डैमो दिखाकर कैडेवर से शरीर से ऑर्गेन निकालने की संपूर्ण प्रक्रिया बताई। जिसका इन हाउस व विभिन्न माध्यमों से लाइव प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान तीनों विशेषज्ञ चिकित्सकों ने डोनेट बॉडी से किडनी, लीवर व पेनक्रियाज निकालने के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी।
संस्थान के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. अंकुर मित्तल ने बताया कि अंग प्रत्यारोपण एक जटिल प्रक्रिया है, लिहाजा इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से विशेषज्ञों व लंबे अरसे से इस कार्य को करते आ रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुभव का सभी को लाभ प्राप्त होता है।
सीएमई के अंतर्गत एम्स ऑडिटोरियम में जीवन के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण अंग प्रत्यारोपण विषय पर आई जिंदगी नामक विशेष मूवी का प्रदर्शन किया गया, जिसके माध्यम से जनजागरुकता के मद्देनजर मनुष्य के विभिन्न अंगों के प्रत्यारोपण से जुड़े कई अहम और तकनीकि जानकारियां दी गई। मूवी के माध्यम से जोर दिया गया कि अमूल्य जीवन को बचाने के लिए विभिन्न अंगों का स्वैच्छिक दान कितना महत्वपूर्ण है। अंगदान विषयक मूवी के प्रदर्शन के दौरान एम्स ऑडिटोरियम तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों से खचाखच भरा हुआ था, जिसमें लोगों ने अंगदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से तैयार की गई मूवी की सराहना की।
सीएमई में दिल्ली एम्स के ट्रांसप्लांट सर्जन प्रो. वीके बंसल, टीएसआई के राष्ट्रीय सचिव डॉ. मुर्थि रेमिला, टीएसआई उत्तराखंड स्टेट चैप्टर की उपाध्यक्ष डा. शालिनी राजाराम, नोटो के निदेशक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. दीपक गुप्ता और डॉ. कृष्ण कुमार, एम्स यूरोलॉजी विभाग के डॉ. ए.के. मंडल, डॉ. विकास पवार, डॉ. पीयूष गुप्ता ने भी प्रतिभाग किया।

सीएमई में एम्स संस्थान की डीन प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव मित्तल, प्रो. एनके भट, प्रो. अमित गुप्ता, डॉ. मीनाक्षी धर, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. रजनीश कुमार अरोड़ा, डा मृत्युंजय कुमार, डॉ गौरव जैन, डॉ. निर्झर राज, डा. नीति गुप्ता, डॉ. सरोन कंडारी, ट्रांसप्लांट को- ऑर्डिनेटर डा. देशराज सिंह सोलंकी, डॉ. हर्षित, ज्वाइन सेक्रेट्री विनीत कुमार, डा. राज राजेश्वरी, मनीष शर्मा आदि शामिल थे।
संस्थान के एनोटॉमी, जनरल सर्जरी, एनेस्थिसिया, ट्रॉमा सर्जरी एंड क्रिटिकल केयर, इटरनल मेडिसिन, सीटीवीएस, गैस्ट्रो एंट्रोलॉजी, जेरिट्रिक मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, जीआई सर्जरी, नेत्र रोग विभाग, नेफ्रोलॉजी, कॉलेज ऑफ नर्सिंग आदि विभागों ने कार्यशाला के आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments